हिमालय के क्षेत्र में बारिश होने के कारण मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि 24 घंटे के अंदर फिर से मध्य प्रदेश में मौसम बदलने वाला है और एक बार फिर से है प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी. रतलाम, खरगोन बैतूल सहित कई जिलों में बारिश की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है. बारिश के साथ साथ हैन जिलों में ओले गिरने की संभावना भी मौसम वैज्ञानिकों के द्वारा जताई गई है.
ताल रतलाम नर्मदा पुरम बैतूल भोपाल इंदौर सहित कई जिलों में बारिश होने वाली है जिसके जिसके बाद से ठंड में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. मौसम वैज्ञानिक कहना है कि रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.
हिमालय क्षेत्र में होने वाले मौसम बदलाव कारण इधर बदलाव देखने को मिल रहा है.बेमौसम होने वाली बारिश का सबसे बुरा असर खेतों पर देखने को मिल रहा है और किसानों को इससे बहुत ज्यादा घाटा हो रहा है.
बेहोश होने वाली बारिश ने किसानों की परेशानी और चिंता बढ़ा दी है क्योंकि इससे फसल बर्बाद होने लगे हैं. पिछले दिनों में ओले गिरने के कारण फसल खराब हो गए थे.