धीरेंद्र शास्त्री आये दिन अपने बयानों और चमत्कारों की खबरों से सुर्खियों में बने रहते है. इसी के चलते बागेश्वर धाम में आने वालो की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. उनसे मिलने कई बड़े और नामी लोग भी पहुँचते है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दवा किया जा रहा है की बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ बागेश्वर धाम पहुंची है. कई लोग इसे सच मानकर आगे शेयर भी कर रहे है. लेकिन , वीडियो की जांच करने के बाद पता चला कि ये वीडियो फेक है.
यह वीडियो अक्कू सिंह आकाश नाम के यूज़र ने कुछ दिन पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड करी थी. उन्होंने इसके साथ लिखा, ' ऐश्वर्या राय पहुंची बागेश्वर धाम '. ऐश्वर्या राय की बागेश्वर धाम में जाने की बात एक अन्य यूजर ने भी करी थी. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ऐश्वर्या राय ने लिया बागेश्वर धाम का आशीर्वाद … जय बालाजी महाराज .' ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ सफ़ेद कपड़ों में नज़र आ रही है. वीडियो में ऐसे लग रहा है कि ऐश्वर्या धीरेंद्र शास्त्री से बात कर रही है. कुछ लोग ये भी दावा कर रहे है कि ऐश्वर्या अपने भविष्य की पर्ची निकलवा रही हैं.
जांच के बाद पता चला है कि ये वीडियो फेक है. धीरेंद्र शास्त्री और ऐश्वर्या राय की दो अलग अलग समय की वीडियो को जोड़कर इसे बनाया गया है. जब इसको और खंगाला गया तो इससे जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स भी मिली है. दरअसल, ये वीडियो साल 2019 के दुर्गा पंडाल के समय की है. ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ मां दुर्गा पूजा के लिए पहुंची थी. उसी समय की वीडियो के कुछ हिस्से को लेकार ये फेक वीडियो तैयार की गयी है. बता दे कि पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अभिनेता अमिताभ बच्चन को लेकर ऐसे फर्जी दावे सोशल मीडिया पर वायरल किए जा चुके हैं.