एप डाउनलोड करें

श्री हाटकेश्वर महादेव जयंति समारोह पर निकली पालकी यात्रा

मध्य प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Sun, 09 Apr 2017 05:13 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

खंडवा। परंपरानुसार इस वर्ष भी नागर समाज खंडवा के तत्चाधान में श्री हाटकेश्वर महादेव जयंति समारोह धुमधाम से मनाया गया। आज सुबह 9 बजे भगवान हाटकेश्वर को पालकी में विराजित कर, शहर भ्रमण कराया गया। गाजे-बाजे, घोड़े बग्घी के साथ चल समारोह जूना राम मंदिर, बुधवारा, केवलराम चैराहा, बाम्बे बाजार, घंटाघर, टॉऊन हॉल, खड़कपुरा, हरीगंज, सराफा होते हुए पुनरू भगवान हाटकेश्वर धाम पहुँचा। चल समारोह का स्वागत-स्वल्पाहार पुष्पवर्षा ठंडे पेय एवं पालकी में विराजमान प्रभु श्री हाटकेश्वर की आरती-पूजन जूना राम मंदिर पर नागेश व्यास एवं परिवार, केवलराम चैराहा अखिल भारतीय दशौरा नागर समाज, घंटाघर दीपक जोशी एवं परिवार, टॉऊन हॉल-प्रशांत दीक्षित एवं परिवार, खड़कपुरा विनोद जोशी एवं परिवार, हरिगंज में नागर समाज खंडवा के सह-सचिव नारायण जोशी, प्रदीप जोशी एवं परिवार ने किया। नागर समाज के श्री आनंद जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस वर्ष मुख्य यजमान के ग्रुप में अन्नपूर्णा नारायण प्रसाद पोद्दार थे। दोपहर प्रभु श्री हाटकेश्वर का महापूजन, अभिषेक-हवन चिंतन विजयलक्ष्मी पोद्दार, गुँजन निधि पोद्दार, रंजन दीपिका पोद्दार, शिवम खुशबू एवं वंदना मुकेश भाई के द्वारा संपन्न होगा। भगवान हाटकेश्वर का महाभोग एवं भंडारे का आयोजन समाज बन्धुओं के लिए पूर्णाहुति व महाआरती 6.30 सायं पश्चात रात्री 8 बजे हुई। प्रभु श्री हाटकेश्वर जयंति समारोह में सर्वश्री देविदास पोद्दार अध्यक्ष, प्रेमनारायण व्यास, सचिव सहित राघवेन्द्रराव मंडलोई, विजयनारायण व्यास, प्रभाकर मंडलोई, महेश जोशी, सुरेश मंडलोई, बसंत मंडलोई, मनोज मंडलोई, सुमन दवे, साधना जोशी, कामिनी पंडित, मनीष व्यास, पार्षद्वय शिवराज मेहता, प्रियंका दीवान, पवन दीक्षित एवं समस्त सामाजिक बंधु मौजूद थे। 

पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next