रिपोर्टर मनोज सोलंकी-बदनावर
बदनावर । महू नीमच फोरलेन पर छौकला टोल नाके पर खडे दुध वाहन को पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे दुध वाहन ;छोटा हाथीद्ध आगे खडे दूसरे वाहन मे घुस गया। वाहन मे सवार चालक भोलादास पिता कमलदास बैरागी, कमल पिता बगदीराम राठौड व धारासिंह पिता रामा भील घायल हो गए।
तीनो को क्रेन से वाहन अलग कर बाहर निकाला गया। बाद मे टोल प्लाजा की एंबुलेंस से इलाज के लिए बदनावर अस्पताल लाया गया। टक्कर लगने से दूध वाहन नंबर एमपी 11 एलए 0422 का आगे व पीछे का भाग बूरी तरह क्षतीग्रस्त हो गया। यह वाहन दूध लेने के लिए अपने गांव बडा कठोडिया से छौकला जा रहा था। प्राथमिक उपचार के बाद भोलादास को रतलाम रेफर किया गया।
आईएनडी 24 न्यूज़ के साथ पालीवाल वाणी न्यूज परिक्रमा