सिवांची-मालानी। श्री पालीवाल समाज चौबीस खेड़ा सिवांची-मालानी के तत्वाधान में श्री रघुनाथ जी मंदिर का सप्तम् पाटोत्सव महोत्सव के तहत आज रात्रि को जागरण, 5 मई को सुबह 7 बजे हवन, अभिजित मुहुर्त में ध्वजा स्थापना के साथ वर्षगांठ महोत्सव का मांगलिक आयोजर किया जा रहा है। श्री पालीवाल समाज चौबीस खेड़ा सिवांची-मालानी ने निवेदन किया है कि आयोजन में आप सभी सादर आमंत्रित है। साथ ही धर्मप्रेमी बंधु भी इस आयोजन में सपरिवार सहित सादर आमंत्रित है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल चैराई ✍️
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...