एप डाउनलोड करें

पालीवाल प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर 60 खेड़ा में प्रचार जोरों पर

जोधपुर Published by: sajay Paliwal Updated Thu, 29 Mar 2018 05:41 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दुदिया । पालीवाल समाज छात्रावास रातानाडा नोहरा में पालीवाल नवयुवक मंडल, जोधपुर, कार्यक्रम स्थल पालीवाल हाॅस्टल, झालामंड, जोधपुर, राजस्थान दिनांक 8 अप्रैल 2018 को प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर दुदिया में पोस्टर का विमोचन हुआ । जिसमें दुदिया गांव के गणमान्य लोगो ने भाग लिया । इस अवसर पर सर्वश्री अध्यक्ष अशोक पालीवाल, संरक्षक अशोक पालीवाल दुदिया, महामंत्री गणपत पालीवाल, प्रकाश पालीवाल (पूर्व उपाध्यक्ष संभाग), पुनाराम जी फोजी, शिवलाल जी भायल, गिरधारीलाल जी सुहाम, मोहनलाल जी भायल, लक्ष्मण जी बणिया, मंशा राम जी बणिया, जगनाथ जी बणिया, हेमराज जी बणिया, फूसाराम जी बणिया, भूराराम जी बणिया, तुलसीराम जी जगिया, मूलाराम जी जगिया, मंगलाराम जी जसु, कालूराम जी सुहाम, चम्पालाल जी सुहाम ने प्रचार में योगदान किया।

प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय

पालीवाल नवयुवक मंडल, जोधपुर, कार्यक्रम स्थल पालीवाल हाॅस्टल, झालामंड, जोधपुर, राजस्थान दिनांक 8 अप्रैल 2018 जिस किसी भी भाई-बहन के 10 एवं 12 वीं में 75 प्रतिशत से अधिक नंबर वाले हो, राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय खेल का प्रमाण पत्र IIT,AIIMS,MBBS सलेक्शन हो, किसी भी सरकारी नौकरी में सलेक्शन होने पर सहित जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर पालीवाल समाज का नाम गौरान्वित करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल (चैराई)✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...?
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next