जोधपुर (राज.)। विप्र फाउंडेशन युवा मंच के प्रदेशाध्यक्ष डा. रवि शर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आनंद जोशी की अनुसंशा पर जोधपुर के समाजसेवी श्री गणेश पालीवाल को उनकी ब्राह्मण समाज के प्रति भावना कर्मठता कार्यकुशलता देखते हुए इन्हें जोधपुर का कार्यकारी जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। श्री गणेश पालीवाल पिछले कई वर्षों से ब्राह्मण समाज में अपनी सक्रिय रूप से कार्य कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। श्री पालीवाल को सामाजिक और राजनीतिक दोनों के साथ चलने का अच्छा खासा अनुभव है, निश्चित ही समाज को इनकी सक्रियता से काफी लाभ मिलेगा। श्री गणेश पालीवाल वर्तमान में विप्र फाउंडेशन युवा मंच के महामंत्री का दायित्व बखूबी निभा रहे हैं इसके साथ ही पालीवाल ब्राह्मण महासभा (पीबीएम) जोधपुर के संयोजक है तथा भारतीय जनता पार्टी मे मंडल उपाध्यक्ष के पद पर रहकर भारतीय राजनीति में अपना नाम काम रहे है। इसके साथ ही कई सामाजिक संगठनों मे दायित्व वान कार्यकर्ता है। विप्रो संगठन ने इनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी। पालीवाल वाणी संवाददाता श्री संजय पालीवाल को विप्र फाउंडेशन युवा मंच जोधपुर जिलाध्यक्ष श्री रविन केवलिया ने जानकारी दी। पालीवाल वाणी समूह एवं विप्र फाउंडेशन युवा मंच जोधपुर, पालीवाल समाज कोणावटी की ओर से हार्दिक बधाई सहित उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी।
पालीवाल वाणी-संजय पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...