एप डाउनलोड करें

प्रधानमंत्री मोदी और वसुंधरा राजे की तल्खी की खबरों के बीच मुलाकात से राजस्थान में हलचल

जयपुर Published by: paliwalwani Updated Tue, 24 Dec 2024 09:32 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जयपुर. राजस्थान में पीएम नरेंद्र मोदी के बीते दिनों ईआरसीपी योजना उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वसुंधरा राजे और उनके रिश्तों को लेकर चर्चाएं तेज हैं. पिछले कई सालों से राजस्थान की राजनीति में यह बात चल रही थी कि प्रधानमंत्री मोदी और वसुंधरा राजे के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.

प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उन्हें दोबारा सीएम बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन अचानक भजनलाल शर्मा का नाम सामने आने के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई थी. वसुंधरा राजे समर्थक लगातार इस बात से नाराज है कि 'मैडम' को सीएम क्यों नहीं बनाया गया. प्रधानमंत्री मोदी और वसुंधरा राजे की तल्खी की खबरों के बीच 17 दिसंबर 2024 को जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी और वसुंधरा राजे की मुलाकात हुई. उसके बाद से यह माना जा रहा है कि बीजेपी में सब कुछ ठीक है.

जयपुर के दादिया में हुए ईआरसीपी प्रोजेक्ट के कार्यक्रम के बाद एक और तस्वीर सामने आई है, जिससे सियासी हलकों में यह चलने लगा है कि 'मैडम का रुतबा' फिर से बढ़ने वाला है. 17 दिसंबर को ईआरसीपी के कार्यक्रम में जब पीएम मोदी की वसुंधरा राजे से मुलाकात हुई तो इसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर छा गई. इसमें पीएम मोदी वसुंधरा राजे आमने-सामने हैं और राजे को देखकर पीएम मोदी मुस्कराकर अभिवादन करते दिख रहे हैं.

सियासी गलियारों में इस तस्वीर को मोदी और वसुंधरा के बीच की राजनैतिक दूरी की खबरों पर विराम लगा दिया है. उल्लेखनीय है कि बीते दिन ईआरसीपी को लेकर हुए कार्यक्रम में वसुंधरा राजे का पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार उनकी चर्चा हो रही है. मंच पर वसुंधरा राजे के पहुंचने का अंदाज और वहां कई दिग्गज नेताओं की ओर से उनके स्वागत अभिनंदन करने के दृश्य के बाद कई लोग अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिख रहे हैं कि ‘मैडम का अभी भी रुतबा कायम है‘.

फोटो फाईल

जयपुर में पीएम मोदी और वसुंधरा राजे की मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर सामने आई है. इसमें वसुंधरा राजे पीएम मोदी को गुलदस्ता देते हुए दिखाई दे रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार वसुंधरा राजे की दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हुई है. इसके बाद से सियासी चर्चा यह है कि उन्हें जल्द ही संगठन या सरकार में बड़ा पद मिल सकता है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next