एप डाउनलोड करें

मां ने की बेटी की हत्या : पिता ने दिया साथ : एक फोन बना हत्या का कारण

जयपुर Published by: paliwalwani Updated Sun, 26 May 2024 09:11 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जयपुर.

जयपुर से एक बड़ी ही शॉकिंग खबर है, जहां एक 22 साल की बेटी की हत्या का आरोप उसकी मां और पिता पर लगा है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया यहै। बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद एक मोबाइन नहीं लौटाने की वजह से हुआ था।

राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही 22 साल की निकिता सिंह की हत्या कर दी गई। उसकी बॉडी उसके घर से ही पुलिस ने बरामद की है। मां और पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हत्या का आरोप मां पर है और इसी आधार पर केस की जांच की जा रही है। सूचना यह भी मिली कि हत्या करने के बाद बॉडी को डिस्पोज करने का भी प्रबंध कर लिया गया था। मामला बिंदायका थाना इलाके में स्थित मुंडियारामसर कस्बे का है।

खोपड़ी से बहा इतना खून की ऑन द स्पॉट पर ही मौत

पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम कस्बे में रहने वाली निकिता और उसकी मां सीता में झगड़ा हो गया। सीता ने निकिता के पिता को फोन कर कहा कि बेटी फोन नहीं लौटा रही थी, पढ़ाई नहीं कर रही थी, इस कारण से उससे विवाद हो गया और वह बेहोश होकर गिर गई। पिता काम से तुरंत घर लौटे। इस बीच मां ने सरकारी एंबुलेंस व्यवस्था 108 नंबर पर कॉल किया और निकिता को अचेत हालत में एसएमएस अस्पताल लेकर जाया गया। उसके सिर में चोट के निशान थे और खून बह रहा था।

जयपुर पुलिस लगा रही सीक्रेट का पता

एंबुलेंस के चालक ने इस बारे में लोकल पुलिस को फोन कर दिया। उधर एसएमएस अस्पताल में निकिता को मृत घोषित कर दिया गया। शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस का मानना है कि निकिता पर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया है। पुलिस हर एंगल से केस की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस को मोबाइल को लेकर ही घटना होने की जानकारी दी गई है।  शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि निकिता की मां सीता के भी कुछ चोटें लगी हैं।

राजस्थान में रेपिस्ट को फांसी की सजा : दरिंदगी की कहानी सुनकर कांप जाएगा कलेज

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next