एप डाउनलोड करें

भाजपा में अब पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की वर्चुअल बैठक में गैरहाजिर होना भी चर्चा में...

जयपुर Published by: paliwalwani.com Updated Tue, 22 Jun 2021 07:14 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जयपुर. पार्टी मुख्यालय जयपुर में राजस्थान भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई, बैठक में भाजपा में चल रही खींचतान सहित कई विषयों पर चर्चा होने की जानकारी सूत्रों ने दी. बैठक में प्रमुख रूप से केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर, राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे गैरहाजिर रही. भाजपा के सूत्रों के अनुसार वसुंधरा राजे इस बैठक में वर्चुअल तकनीक से जुड़ी हैं. प्रदेश भाजपा में वसुंधरा राजे के समर्थक इन दिनों गरम बयान बाजी से भाजपा आलाकामन को परेशान करके रख रखा हैं. राजे समर्थकों ने कहा था कि राजे के बगैर राजस्थान में भाजपा की सत्ता में वापसी संभव नहीं. भाजपा आलाकामन भी राजे की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहा हैं, और पल-पल की राजनीतिक कदम की खबर भेज रहा हैं. जब से प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया बने है, तब से ही राजे समर्थकों को दरकिनार करने में लगे हुए हैं, आज दिनांक 22 जून 2021 को वर्जुअल भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक में मौजूदगी दर्ज नहीं होना भी चर्चा का बिंदु बन गया. कांग्रेस पार्टी भाजपा में चल रही खींचतान पर शिकजें कसने से बाज नहीं आ रही हैं, जबकि खुद का घर भी इन खींचतान से अछुता नहीं हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next