एप डाउनलोड करें

RAS की परीक्षा स्थगित कराने की मांग तेज, लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा तय समय पर होगी परीक्षा

जयपुर Published by: Paliwalwani Updated Mon, 21 Feb 2022 08:45 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जयपुर : मुख्य परीक्षा तय समयानुसार इस महीने की 25 और 26 फरवरी 2022 को ही आयोजित कराने के संकेत दिए. बताया जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव करने से साफ इंकार कर दिया हैं. गहलोत ने कहा कि राज्य में सभी भर्तियां तय वक्त और शेड्यूल के हिसाब से करवाना हमारी पहली प्राथमिकता है, इसलिए आरएएस मेंस परीक्षा के शेड्यूल में कोई परिवर्तन किसी भी सूरत में नही किया जाएगा. 

बता दे कि : कई अभ्यर्थी, छात्र संगठन आरएएस मेंस परीक्षा की तारीख को आगे बढ़वाना चाहते थे, पाठ्यक्रम में बदलाव का हवाला देकर अभ्यर्थियों के द्वारा कम समय मिलने के कारण आरएएस मेंस की तारीखों में चेंज की मांग हो रही थी, जिसे सीएम ने इंकार कर तस्वीर साफ करते हुए कह दिया है कि एग्जाम इसी माह की 25 और 26 फरवरी 2022 को ही होंगे.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दो सलाहकार भी अब आरएएस मेन्स परीक्षा को स्थगित कराने की मांग कर रहे. अभ्यर्थियों के समर्थन में आ गए हैं. कल रविवार देर शाम को सीएम सलाहकार और कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे और अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठ गए. इस दौरान सोलंकी ने सचिन पायलट से भी अभ्यर्थियों की बात करवाई. आज सोमवार को सीएम सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने भी इसी मसले पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को चिट्‌ठी लिखी. इसमें उन्होंने अभ्यर्थियों की मांग को जायज बताते हुए आरएएस मेन्स की परीक्षा तिथि आगे बढाने का आग्रह किया हैं. सोलंकी और लोढ़ा के मुताबिक आरएएस प्री का रिजल्ट जारी होने के बाद मुख्य परीक्षा के सिलेबस में काफी बदलाव किया गया हैं. ऐसे में तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को दो से तीन महीने का समय दिया जाना चाहिए.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next