जयपुर : विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी ने रविवार को बिरला सभागार में हुए एक कार्यक्रम के दौरान राजस्थान स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा सहित कई लोगों ने आप पार्टी जॉइन (Anil Sharma join Aam Aadmi Party) की. पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा और दिल्ली से विधायक शिवचरण गोयल की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में आप नेताओं के निशाने पर कांग्रेस और भाजपा रही.
केजरीवाल की होगी जयपुर में सभा, एक लाख लोग जुटाने का दावा : कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े हजारों लोग शामिल हुए और उनकी मौजूदगी में ही अनिल शर्मा ने आम आदमी पार्टी से जुड़ने के कारण गिनाए शर्मा ने कहा प्रदेश में कांग्रेस सर्वाधिक भ्रष्ट सरकार है और पिछली भाजपा सरकार ने भी जनता के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जिस तरह दिल्ली और पंजाब से भ्रष्टाचार को खत्म करना शुरू किया है उसी से प्रभावित होकर वह आज इस पार्टी से जुड़े हैं.अनिल शर्मा ने कहा जल्दी ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में एक बड़ी सभा का आयोजन में करवाएंगे. उन्होंने जिसमें करीब 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा भी किया.
लोग स्वता ही आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं : कार्यक्रम में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि आज प्रदेश कि जनता आम आदमी पार्टी की ओर देख रही है, क्योंकि जिस तरह पंजाब और दिल्ली में भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम आम आदमी पार्टी की सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी भ्रष्टाचार मुक्त सरकार केवल आम आदमी पार्टी ही दे सकती है. उन्होंने आगे कहा कि कई संगठन और लोग स्वता ही आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं और अब हम जल्द ही संगठनात्मक नियुक्ति का दौर भी शुरू करेंगे.