एप डाउनलोड करें

सोने के दाम में आज जबरदस्त उछाल चांदी भी हुई महंगी : ऐसे चेक कर सकते हैं सोने के रेट

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Wed, 13 Apr 2022 01:37 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Gold Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमत में आज यानी मंगलवार को फिर तेजी दर्ज की गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 409 रुपये महंगा हुआ है. वहीं, चांदी की कीमतों में 1011 रुपये का जबरदस्त इजाफा हुआ है. आइए जानते हैं लेटेस्ट रेट.

Gold Silver Price Today: शादी के सीजन से पहले ही सोने-चांदी (Gold Silver Price Today) की कीमत ने रफ्तार पकड़ ली है. आज मंगलवार को जहां सोने की कीमत में तेजी दिख रही है वहीं, चांदी के दाम में भी जबरदस्त उछाल है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना 409 रुपये महंगा हुआ है. एमसीएक्स पर आज सुबह बाजार खुलने पर सोना 52588.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जबकि चांदी 1011.0 रुपये बढ़ोतरी के साथ 68305.00 पर ट्रेड कर रही है. बता दें कि पिछले हफ्ते से ही सोने-चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

बुलियन मार्केट का क्या है हाल?

बुलियन मार्केट में भी आज सोने-चांदी (Gold Silver Price Up Today) की कीमत में तेजी दिख रही है. आज यहां 22 कैरेट गोल्ड का भाव बढ़कर 48868 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 53310 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यहां 20 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 44425 रुपये और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 39983 रुपये पर ट्रेड कर रही है. वहीं, 16 कैरेट गोल्ड का रेट 35540 रुपये पर पहुंच गया है.

सोने का आयात बढ़ा 

बढ़ती महंगाई के बीच भी देश में सोने के प्रति लोगों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. देश का सोना आयात 2021-22 के पहले 11 महीने (अप्रैल-फरवरी) में 73 फीसदी बढ़कर 45.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. बढ़ती मांग की वजह से सोने के आयात में तेजी आई है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में सोने के आयात का आंकड़ा 26.11 अरब डॉलर रहा था.

ऐसे चेक कर सकते हैं सोने के रेट

देशभर में सोने के आभूषणों की कीमत अलग-अलग होती है, क्‍योंकि उसमें उत्पाद शुल्क, राज्‍यों के टैक्‍स और मेकिंग चार्ज का हिस्‍सा भी होता है. आप अपने शहर में सोने की कीमत चेक करने के लिए इंडियन बुलियन एंड ज्‍वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है. आपके मोबाइल नंबर पर सोने के ताजे रेट का मैसेज आ जाएगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next