एप डाउनलोड करें

दिवाली पर तगड़े मुनाफे का तोहफा देंगे ये स्टॉक, इस भाव पर खरीदें, टारगेट प्राइस पर करें प्रॉफिट श्योर

निवेश Published by: Pushplata Updated Thu, 02 Nov 2023 11:05 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गिरावट के इस माहौल में ज्यादातर निवेशक संभलकर इन्वेस्ट कर रहे हैं. ऐसे में आप भी दिग्गज ब्रोकरेज फर्म की सलाह के आधार पर निवेश कर प्रॉफिट बना सकते हैं. हम आपको ब्रोकरेज फर्म द्वारा सुझाए कुछ बेहतरीन स्टॉक आइडिया बताने जा रहे हैं.

Axis Securities ने फॉर्मा कंपनी एल्केम लेबोरेटरीज पर खरीदी की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इस शेयर ने ₹3,550 के स्तर पर एक मजबूत ब्रेकआउट दिया है, जो आगे इसमें तेजी की संभावना को दर्शाता है. ऐसे में यह स्टॉक ₹3,865-4,000 के स्तर तक जा सकता है. एल्केम लेबोरेटरीज के शेयर 3660-3588 की रेंज में खरीदें और 3505 का स्टॉपलॉस रखें.

एक्सिस सिक्योरिटीज के अनुसार, Canara Bank ने वीकली चार्ट पर 348 के अहम स्तर को तोड़ दिया और ₹382 के लेवल पर ट्रे़ड कर रहा है. इस शेयर में तेजी जारी रहने की संभावना है और 407-418 रुपये के लेवल तक जा सकता है. ऐसे में इस शेयर को 372-366 रुपये की बीच खरीदें और 350 रुपये का स्टॉपलॉस रखें.

एक्सपर्ट ने  BHEL के शेयरों पर खरीदी की राय दी है. उन्होंने कहा कि स्टॉक में ₹133 के स्तर से अच्छी गिरावट देखी गई है और अब यह शेयर ₹113 के अहम सपोर्ट पर पहुंच गया है. फिलहाल, यह शेयर 120 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है और इसे 133 रुपये का टारगेट प्राइस के लिए खरीदा जा सकता है. इसमें 111 रुपये का स्टॉपलॉस लगाकर निवेशित रहें.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next