1. अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) कंपनी का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा करीब 62 गुना बढ़कर 904 करोड़ रुपये रहा। हालांकि ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने इसके बावजूद अशोक लीलैंड के शेयरों पर अपनी सेल (Sell) रेटिंग बरकरार रखी है और 116.00 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह कंपनी के शेयरों में मौजूदा बाजार भाव से करीब 24.63 की गिरावट का संकेत देता है।
2. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) कंपनी का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 152बढ़कर 932.39 करोड़ रुपये रहा। हालांकि ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने इसके बावजूद ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों पर ' Reduce (घटाएं)' की रेटिंग बरकरार रखा है और इसके लिए 3800.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया। यह कंपनी के शेयरों में मौजूदा बाजार भाव से करीब 17.91 की गिरावट का संकेत देता है।यह भी पढ़ें- Share Market: निवेशकों ने ली राहत की सांस, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी से आज ₹82,000 करोड़ बढ़ गई संपत्ति
3. केईसी इंटनेशनल (KEC International) कंपनी का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 81.20घटकर 17.60 करोड़ रुपये रहा। ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने नतीजों के बाद केईसी इंटनेशनल के शेयरों को ' Reduce (घटाएं)' की रेटिंग दी है और इसके लिए 392.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया। यह कंपनीके शेयरों में मौजूदा बाजार भाव से करीब 16.31 की गिरावट का संकेत देता है।
4. क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Clean Science & Technology) कंपनी का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 44.52बढ़कर 83.79 करोड़ रुपये रहा। ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने नतीजों के बाद क्लीन साइंस के शेयरों को ' सेल (Sell)' की रेटिंग दी है और इसके लिए 1262.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया। यह कंपनी के शेयरों में मौजूदा बाजार भाव से करीब 15.31 की गिरावट का संकेत देता है।
5. टाइटन कंपनी (Titan Company) टाइटन कंपनी का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 10घटकर 904 करोड़ रुपये रहा। ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों को ' Reduce (घटाएं)' की रेटिंग दी है और इसके लिए 2,150 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया। यह टाइटन के शेयरों में मौजूदा बाजार भाव से करीब 12.71 की गिरावट का संकेत देता है।डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और रॉय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।. Stock Tips: ब्रोकरेज के मुताबिक, अशोक लीलैंड का शेयर टूटकर 116 रुपये तक आ सकता है.
Stock Tips : घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने शुक्रवार 3 फरवरी को विभिन्न कंपनियों के दिसंबर तिमाही नतीजों पर राय रखते हुए एक रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में ब्रोकरेज में कम से कम 5 कंपनियों के शेयरों में मौजूदा स्तर से गिरावट आने का अंदेशा जताया गया है.
दो हफ्तों में 3 शेयर देंगे 20रिटर्न
Adani Group की कंपनियों में SBI और LIC के निवेश पर वित्त मंत्री ने क्या कहा कंपनी का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 152बढ़कर 932.39 करोड़ रुपये रहा। हालांकि ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने इसके बावजूद ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों पर ' Reduce (घटाएं)' की रेटिंग बरकरार रखा है और इसके लिए 3800.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया। यह कंपनी के शेयरों में मौजूदा बाजार भाव से करीब 17.91 की गिरावट का संकेत देता है।
डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और रॉय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।