एप डाउनलोड करें

Stock Ideas : अगर आप भी काम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो ये 2 स्टॉक कुछ ही दिनों में करा सकते है मोटी कमाई, चेक करे रेट

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 17 Dec 2021 09:43 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

2020 मे महामारी के चलते शेयर मार्केट रातो रात निचे आ गया था, लाखो लोगो ने अपनी मेहनत से कमाये हुए पैसे गुमाये थे. मगर जो लोगो ने अपनी धीरज नहीं खोई और मार्किट मे बने रहे उनलोगो को कुछ ही वक्त मे अच्छा खासा रिटर्न मिल ने लगा था. 2020 में निफ्टी करीब 8000 अंको से भी निचे चली गई थी और सेंसेक्स 25000 के आसपास चला गया था.

आज रोज जहा निफ्टी 17220 के आसपास हे, वही सेंसेक्स 57826 के आसपास हे. निफ़्टी और सेंसेक्स बढने के साथ ही कही शेयर मे भी भारी तेजी देखि गई हे. आज हम ऐसे ही जानेमाने 2 शेयर देखेगे जो आनेवाले वक्त मे अच्छा रिटर्न दिला सकता हे. कुछ दिनों से शेयर मार्किट मे उतर चढ़ाव देखा गया हे, मार्किट वोलेटाइल बना हुआ हे  मे निवेश करना अच्छा विकल्प हे.

ITC: ITC मार्किट के तेजी  इस शेयर कीमतों मे ज्यादा फर्क नहीं आया था. ITC का शेयर आज 224 रुपये मे मिल रहा हे.  विशेषग्न्यो के मुताबित यह शेयर 260 तक जा सकता हे. ITC होटल, से लेके IT, food, FMCG के कारोबार मे  हे. इस शेयर का डिविडेंट भी अच्छा रहता हे.

NMDC Limited: NMDC स्थापना के बाद से लौह अयस्क, तांबा, रॉक फॉस्फेट, बेंटोनाइट, मैग्नेसाइट, हीरा, टिन, टंगस्टन,  चूना पत्थर, डोलोमाइट, जिप्सम, ग्रेफाइट, समुद्र तट रेत आदि सहित खनिजों की खोज करना और उसे निकलने के काम मे हे. शेयर की कीमते करीब 137 के करीब हे. आने वाले वक्त मे कीमते 160 तक देखने को मिल सकती हे.

हम किसी भी कम्पनी मे निवेश की सलाह नही देते, अगर आप निवेश करना चाहते हो तो  जानकर से सलाह ले लेवे 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next