Share Market News Today,Sensex, Nifty Live Updates: सोमवार (4 दिसंबर 2023) को शेयर मार्केट में चुनावी जश्न के साथ शुरुआत हुई। और शुरुआती कारोबार में BSE का सेंसेक्स 877.43 अंक उछलकर 68,358.62 पर पहुंच गया। वहीं NSE का निफ्टी 284.80 अंक चढ़कर 20,552.70 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। रविवार (3 दिसंबर, 2023) को आए 4 राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद निवेशकों में उत्साह देखा गया है।