आज के समय में हर कोई शेयर मार्केट से जुड़ा हुआ है, अगर आप भी शेयर मार्केट से जुड़े हुए है तो हम आपके लिए आज बहुत बड़ी खबर लेकर आए है, जिससे आप नुकसान से बच सकेंगे। ब्रोकरेज के जरिए 3 शेयर के नाम मालूम पड़े है जो आने वाले समय में 54 फीसदी तक गिर सकते है, आपको भी पता होगा कि शेयर मार्केट में शुक्रवार को बहुत बड़ी गिरावट दिखने को मिली थी। इसिके साथ कोरोना वायरस के नए किस्म से पूरे वैश्विक बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।
शेयरों में जबरदस्त तेजी के बाद अब कही सारी कंपनियां कमजोरी की तरफ इशारा कर रही हैं।
इसी वजह से अब कही सारे शेयरों में कमजोरी की आशंका है। तो जानिए ऐसे कही शेयरों के बारे में जो आने वाले समय में गिर ने वाले है।
यह भी पढ़े : Mutual Funds SIP : इन 3 फंड्स में 5,000निवेश करके आप कमा सकते है 12 लाख रुपये, जाने कैसे
टाटा पावर के शेयरों में आने वाले कुछ समय में 54 फीसदी तक कमजोरी आ सके ऐसी संभावना है, टाटा पावर के प्रबंधक ने आने वाले 5 सालो के लिए प्रॉफिट में 25 फीसदी ओर रेवन्यू में 15 फीसदी सालाना वृद्धि का अनुमान लगाया था, मगर अब गिरावट को देखते ऐसा नहीं हो पाएगा।
यह भी पढ़े : Investment Trick : जानिए ऐसी ट्रिक जो आपको 15 साल में बना देगी 5 करोड़ का मालिक!
क्युमिंस इंडिया के शेयरों में आने वाले कुछ समय में 34 फीसदी तक कमजोरी आ सके ऐसी संभावना है, हाल में कंपनी की प्राइसिंग क्षमता 15.3 फीसदी पर गिरकर आ गई है जो साल 2013 में 18.2 फीसदी थी। सिर्फ 3 साल (2016-2019) में कंपनी को प्राइसिंग क्षमता 19 फीसदी के दर से बढ़ी है जिसके बाद कंपनी ने बहुत जोश दिखा दिया जिसकी वजह से रिटर्न करने का अनुपात बहुत गिर गया है, इसी वजह से आने वाले समय में कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़े : Share Market : 6 महीने में 1 लाख के बन गए 16 लाख, क्या आपने खरीदा ये शेयर?
लूपिन एक दवाई बनाने वाली फार्मा कंपनी है, लूपिन की एक मोजुदा फैक्टरी गोवा में है जिसमे निरीक्षण किया गया था और उस कंपनी में कही सारी कमियां सामने आई है, कच्चे माल के बढ़ते दाम और रॉयल्टी के बड़े खर्च की वजह से कंपनी की कमाई पर बहुत बड़ी असर पड़ सकती है