एप डाउनलोड करें

इस सरकारी स्कीम में पैसा लगा कर बन सकते है करोड़पति, निवेश के सबसे सुरक्षित उपायों में से है एक

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Wed, 26 Jan 2022 08:11 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

निवेश डेस्क. अगर आप भी धीरे धीरे जमा करके करोड़ों का फंड बनाना चाहते हैं तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) आप के लिए ही हैं. यह एक सरकारी योजना है, जिसके लिए आप पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते हैं. इस पर मौजूदा ब्याज दर 7.1 फीसदी है. ये इसका सालाना रिटर्न है.

पीपीएफ के मुकाबले आज शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड और क्रिप्टोकरेंसी निवेश के बड़े ऑप्शन बन कर सामने आ गए हैं. इनमें आपको सैकड़ों-हजारों फीसदी रिटर्न महीनों में मिल सकता है. फिर भला कोई क्यों पीपीएफ में निवेश करके 7.1 फीसदी सालाना रिटर्न हासिल करना पसंद करना चाहेगा.

पीपीएफ देता है रिटर्न की गारंटी 

जो फायदा पीपीएफ में है, बाकी ऑप्शनों में नहीं है. और वो है सेफ्टी और रिटर्न की गारंटी. वैसे तो डेब्ट फंड में ये दोनों चीजें होती हैं, मगर उसमें सालाना रिटर्न 5-6 फीसदी के आस पास होता है. इसलिए पीपीएफ सिक्योर और बेस्ट है. पर इतना भी टेंशन की जरूरत नहीं है, क्योंकि पीपीएफ बेहद कम निवेश पर करोड़पति बना सकता है. हम आपको इसकी कैल्कुलेशन बताएंगे.

रोज केवल 417 रुपये का निवेश कर बनेंगे करोड़पति

जानिए करोड़पति बनने की तरीका यदि आप करोड़पति बनान चाहते हैं तो 7.1 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के हिसाब से दैनिक आधार पर आपको पीपीएफ खाते में रोज केवल 417 रुपये का निवेश करना होगा. हालांकि ये पैसा आपको जमा करना होगा, क्योंकि निवेश आप रोज तो नहीं, बल्कि महीने में एक-दो बार ही करें. पीपीएफ का मैच्योरिटी पीरियड 15 वर्ष है, लेकिन आप इसे 5-5 वर्षों के लिए दो बार बढ़ा सकते हैं. 

पीपीएफ पर टैक्स बेनेफिट भी मिलता है.

हर महीने 12500 रु का निवेश अब कोई पीपीएफ में मैच्योरिटी तक निवेश जारी रखे और 1.5 लाख रुपये सालाना यानी हर महीने 12,500 रुपये (417 रुपये डेली जमा) का निवेश करे तो उसका कुल निवेश 22.50 लाख रुपये होगा. यानी उसे मैच्योरिटी के समय तक 7.1 फीसदी सालाना ब्याज पर चक्रवृद्धि ब्याज का भी फायदा मिलता रहेगा. इस तरह मैच्योरिटी के समय तक कुल ब्याज राशि 18.18 लाख रुपये हो जाएगी. कुल 40.68 लाख रुपये निवेशक के हाथ में आएंगे.

मैच्योरिटी अवधि 15 साल

कितने समय में बनेंगे करोड़पति अब आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको इस पीपीएफ खाते की मैच्योरिटी अवधि को 15 साल के बाद दो बार 5-5 साल के लिए बढ़ाएं. इतना ही नहीं सालाना 1.5 लाख रुपये का निवेश जारी रखें. इससे आपका कुल निवेश हो जाएगा 37.50 लाख रुपये. मैच्योरिटी पर आपको 7.1 फीसदी ब्याज दर के साथ 65.58 लाख रुपये मिलेंगे. और 25 साल बाद ब्याज सहित ये राशि होगी 1.03 करोड़ रुपये.

बच्चे के लिए भी पीपीएफ खाता खोल सकते हैं 

कौन खोल सकता है पीपीएफ खाता भारत का कोई भी निवासी फिर चाहे वो वेतनभोगी हो सेल्फ एम्प्लोयड हो या फिर पेंशनभोगी हो पोस्ट ऑफिस या बैंक में पीपीएफ खाता खोल सकता है. पीपीएफ के तहत केवल सिंगल व्यक्ति ही खाता खोल सकता है. इसमें दो लोगों संयुक्त तौर पर खाता खोलने की सुविधा नहीं मिलेगी. बच्चे के लिए उसके पैरेंट पीपीएफ खाता खोल सकते हैं.

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत आपको पीपीएफ खाता खुलवाने के लिए आईडी प्रूफ देना होगा. इसके लिए आप वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड दे सकते हैं. साथ ही एड्रेस प्रूफ के लिए वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड चल जाएगा. आपको पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और एनरोलमेंट फॉर्म ई की जरूरत होगी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next