एप डाउनलोड करें

Multibagger Stocks: इस शेयर ने सालभर में बनाये 1 लाख के 7.75 लाख, निवेशकों को मिला है 775% का रिटर्न

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Wed, 27 Oct 2021 12:41 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

निवेश अपडेट. अगर आप भी शेयर बाजार से बंपर कमाई करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आज हम आपको बंपर कमाई वाले मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने अपने निवेशकों को सिर्फ एक साल में 775 फीसदी तक का रिटर्न दिया है और आगे आने वाले समय में भी इस स्टॉक में अच्छे रिटर्न की संभावना है. अगर आप भी इस तरह का कोई शेयर तलाश रहे हैं तो इस समय आपके पास अच्छा मौका है. 

बाजार में हावी है बिकवाली

आपको बता दें इस समय शेयर बाजार में बिकवाली का रुख देखने को मिल रहा है तो ऐसे में आप नीचे लेवल पर शेयर खरीद कर तेजी वाले बाजार में मुनाफा कमा सकते हैं. आज हम जिस मल्टीबैगर शेयर की बात कर रहे हैं इसका नाम अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर्स (Arihant Superstructures) है. इस शेयर ने निवेशकों को 200 या 300 बल्कि पूरे 775 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

एक साल पहले स्टॉक की कीमत 20 रुपये थी

बता दें कि यह एक रियल्टी फर्म का स्टॉक है. अक्टूबर 2020 में इस शेयर की कीमत 20 रुपये प्रति स्टॉक थी. वहीं, आज के कारोबार के बाद यह शेयर 9.10 रुपये यानी 5.49 फीसदी की तेजी के साथ 175.00 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है. 

जानें कब दिया कितना रिटर्न?

अगर पिछले एक महीने की बात करें तो इस शेयर ने एक महीने में करीब 18.85 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर 6 महीने की बात करें तो इस शेयर ने अपने निवेशकों को 178 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा अगर इसके एक साल के रिटर्न को देखा जाए तो इस शेयर ने 775 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

1 लाख बन गए 7 लाख 75 हजार

अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आपके एक लाख रुपये 775000 रुपये में बदल गए होते. वहीं, एक महीने पहले अगर आपने 1 लाख रुपये लगाए होते तो आपके 1 लाख रुपये 1,18,850 रुपये में बदल गए होते. इसके अलावा अगर आपने 6 महीने पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आपके ये 1 लाख 2,78,800 रुपये में बदल गए होते. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next