भारतीय जीवन बीमा निगम लोगों के लिए कई फायदेमंद स्कीम लेकर आती है। जिसमें निवेश कर अच्छा मुनाफा पाया जा सकता है। इतना ही नहीं इन स्कीमों में निवेश पर टैक्स में भी छूट मिलता है। अगर आप भी सुरक्षित निवेश का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए LIC एक बेहतर ऑप्शन (LIC jeevan shiromani Plan) है। यह एक बचत निवेश प्लान है, जिसे लेकर बड़ा मुनाफा पाया जा सकता है। आइए जानते हैं स्कीम के बारे में।
क्या है यह प्लान
LIC jeevan shiromani प्लान की शुरूआत 19 दिसंबर 2017 को की गई थी। यह एक नॉन-लिंक्ड, सीमित प्रीमियम पेमेंट मनी बैक योजना है। यह योजना गंभीर बीमारियों के लिए बीमा कवर भी देती है। यह बाजार से जुड़ा हुआ लाभ योजना है। इसपर तीन वैकल्पिक राइडर्स भी दिया जाता है।
1 करोड़ रुपये एश्योर्ड राशि की गारंटी
LIC का प्लान नॉन लिंक्ड प्लान में आपको कम से कम 1 करोड़ रुपये एश्योर्ड राशि की गारंटी मिलती है। इस पॉलिसी में मिनिमम रिटर्न 1 करोड़ रुपये दिया जाता है। यानी अगर आप 14 साल से एक रुपये के हिसाब से जमा करते हैं तो आपको कुल रिटर्न एक करोड़ तक मिलेगा।
मिलता है फाइनेंशियल सपोर्ट और लोन का लाभ
एलाआईसी का यह पॉलिसी प्लान के दौरान पॉलिसीहोल्डर्स डेथ बेनिफिट के तौर पर उसकी फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट भी देता है। इस पॉलिसी में पॉलिसीहोल्डर्स के सरवाइवल यानी जीवित रहने की स्थिति में निश्चित अवधि के दौरान पेमेंट की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा मैच्योरिटी पर भी एकमुश्त रकम भी दी जाती है। इस पॉलिसी टर्म के दौरान ग्राहक पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू के आधार पर लोन ले सकते हैं।
क्या है नियम और शर्तें