देश दुनिया. दुनियाभर में बढ़ती महंगाई की वजह से सोने की कीमतें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 49 हजार पहुंच गया है, जो आगे और बढ़ने का अनुमान है.
महंगाई का जोखिम जैसे-जैसे बढ़ेगा सोने की कीमतों पर भी असर पड़ता जाएगा. MCX पर हाजिर भाव 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने के बाद आगे 50 हजार तक जाने का अनुमान है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 1,852 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया, जो हाल फिलहाल का सबसे ऊंचा स्तर है. जल्द ही यह 1,865 डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है.
कच्चे तेल की कीमतें 90 डॉलर प्रति बैरल के पार बनी हुई हैं, जिससे आगे भी महंगाई बढ़ने की पूरी आशंका है. महंगाई का सीधा असर सोने की कीमतों पर पड़ता है, जो फिर ऊपर जाएगी. दूसरी ओर, रूस और यूक्रेन के साथ बढ़ते तनाव की वजह से क्रूड की सप्लाई पर असर पड़ रहा है, जिससे ईंधन महंगा होता जाएगा और भारत सहित दुनियाभर की महंगाइ पर असर पड़ेगा.