एप डाउनलोड करें

EPFO Higher Pension: कर्मचारियों की हुई चांदी, ईपीएफओ ने ज्यादा पेंशन के लिए बढ़ाई डेडलाइन, फटाफट करें आवेदन

निवेश Published by: Pushplata Updated Fri, 02 Jun 2023 08:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

EPFO Higher Pension: अगर आप EPFO सब्सक्राइबर्स हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ही खास हो सकती है। आपको बता दें EPFO ने कर्मचारी पेंशन स्कीम के तहत मिलने वाले पेंशन के ऑप्शन के लिए डेडलाइन को एक बार फिर से बढ़ा दिया है। पहले इस तारीख को 3 मई रखा गया है। लेकिन अब इसे 2 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। इस तोहफे के बाद उन EPFO सब्सक्राइबर्स को काफी तगड़ा लाभ होगा। जो कि हायर पेंशन योजना को चुनना चाह रहे थे लेकिन किसी कारण वश नहीं कर पाएं थे। अब ऐसे पसंदीदा ऑप्शन को चुनने के लिए और भी समय मिल गया है।

आपको बता दें ईपीएफओं हायर पेंशन की डेडलाइन को दूसरी बार बढ़ाया गया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में 4 नवंबर 2022 को सीमा को 3 मार्च किया था। इसके बाद हायर पेंशन पाने के लिए ऑप्शन चुनने के लिए समय सीमा को 3 मई कर दिया गया था। लेकिन अब इसको बढ़ाकर इसकी डेडलाइन को 26 जून तक कर दिया है। अब कर्मचारी आसानी से हायर पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

फटाफट जानिए कैसे करें आवेदन

अगर आफ हायर पेंशन का ऑप्शन चुनते हैं तो आप जिस कंपनी में काम कर रहे हैं उस विभाग के HR से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। यदि आप खुद ही अप्लीकेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए EPFO की साइट पर आवेदन कर सकते हैं।

EPFO की वेबसाइट पर आपको दो तरह के ऑप्शन दिखेंगे। यदि कोई कर्मचारी 1 सितंबर 2014 से पहले रिटायर हुआ है और वो ज्यादा पेंशन पाना चाहता है तो उसे पहले ऑप्शन को चूज करना होगा। वहीं यदि कोई अभी भी नौकरी कर रहा है तो उसको दूसरा ऑप्शन चुनना होगा।

बता दें यदि कोई कर्मचारी EPFO Higher Pension के लिए आवेदन करना चाहता है तो कर्मचारीयों को दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और इसके बाद सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा। इसके बाद यहां पर UAN और आधार नंबर फिल करना होगा। फॉर्म के जमा करने के बाद कर्मचारी को मौजूदा एम्प्लॉयमेंट स्टेटस की कन्फर्मेशन रिक्वेस्ट मिलेगी। इसके बाद जब कंपनी कंफर्म करेगी तो हायर पेंशन के लिए योगदान शुरु हो जाएगा।

ऑनलाइन अप्लीकेशन करने में आपको सिर्फ 5 मिनट का समय लगता है वहीं कर्मचारी हायर पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पास के EPFO के ऑफिस में जाना होगा। इसके लिए देश के कई हिस्सों में कैंप लगाएं गए हैं। जिससे कि लोगों को फॉर्म भरने और हायर पेंशन योजना का लाभ उठाने में आसानी हो।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next