एप डाउनलोड करें

Government Scheme : इस सरकारी स्कीम में 210 रुपये का करें निवेश, हर महीने खाते में आएगी इतनी पेंशन की बुढ़ापे में नहीं होगी टेंशन

निवेश Published by: Pushplata Updated Fri, 02 Jun 2023 07:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Atal Pension Yojana: मोदी सरकार के द्वारा काफी सारी योजनाओं को चलाा जा रहा है। जिसका लाभ देश के सभी लोग उठा रहे हैं। अक्सर देखा जाता है कि नौकरी करने वालों को रिटायरमेंट के बाद की काफी चिंता रहती है। अगर रिटायरमेंटमेंट के बाद एक साथ पैसा मिलता रहता है तो सारी समस्याओं का हल आसानी से हो जाता है। आपकी सारी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप हर महीने अच्छी खासी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

दरअसल हम बात कर रहे हैं Atal Pension Yojana के बारे में बात कर रहे हैं। इसमें हर महीने 210 रुपये का निवेश कर रिटायरमेंट के बाद आपको हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन प्राप्त करेंगे। अटल पेंशन योजना में आप जितनी जल्दी निवेश शुरु करेंगे। आपको उतना ही अधिक लाभ मिलेगा। आप चाहें तो इस स्कीम में 210 रुपये से कम का भी निवेश कर सकते हैं। आपको निवेश के हिसाब से ही हर महीने आपको पेंशन मिलेगी।

बहुत की काम की है ये स्कीम 

 बता दें इस पेंशन स्कीम को 2015 में शुरु किया गयाथा। इस पेंशन स्कीम 60 साल होने पर हर महीने 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये की पेंशन मिलती है। स्कीम में 18 साल से लेकर 40 साल तक का शख्स निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में कम से कम 20 सालों के लिए निवेश करना होगा।अगर आप इस स्कीम लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड, एक्टिव मोबाइल नंबर और सेविंग अकाउंट होना बेहद जरुरी है। आप रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन लेना चाहते हैं इस आधार पर आपके खाते से हर महीने पैसा कटेगा। स्कीम में एक से 5 हजार रुपये की पेंशन लेने के लिए 42 रुपये से 210 रुपये हर महीने का भुगतान करना होगा।

इस तरह होगी 5,000 रुपये की पेंशन

यदि कोई 18 साल का कोई व्यक्ति हर महीने 42 रुपये जमा करें तो 60 साल के बाद हर महीने 1000 रुपये की पेंशन मिलेगी। 84 रुपये जमा करने पर 2000 रुपये की पेंशन मिलेगी। वहीं 210 रुपये जमा करने पर 5 हजार रुपये हर महीने पेंशन के रुप में मिलेंगे। वहीं 40 साल के शख्स को 5 हजार रुपये की पेंशन के लिए 1454 रुपये जमा होंगे। इस तरह से 19 साल से 39 साल तक के लोगों के लिए भी अलग-अलग खाता तय किया गया है। इस स्कीम का लाभ लेने के ऑनलाइन या फिर बैंक जाकर पता कर सकते हैं। इसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार किस्त का लाभ उठा सकते हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next