एप डाउनलोड करें

इन शेयरों से एक महीने में कमाए 907 करोड़, क्या आपके पास हैं ये शेयर?

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 30 Sep 2021 01:21 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

शेयर मार्केट के बिगबुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने टाटा समूह की सिर्फ दो कंपनियों टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टाइटन (Titan company) से पिछले एक महीने में करीब 907 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इन शेयरों से उन्होंने साल की शुरुआत से अब तक यानी 9 महीने में 80 फीसदी तक रिटर्न हासिल किया है. 

टाटा मोटर्स में राकेश झुनझुनवाला की 1.14हिस्सेदारी है (उनके पास 3.77 करोड़ शेयर हैं) और इस कंपनी के शेयरों ने इस साल की शुरुआत से अब तक करीब 80रिटर्न दिया है. दूसरी तरफ, इसी दौरान सेंसेक्स ने सिर्फ 24.42रिटर्न दिया है. 

झुनझुनवाला ने पिछले साल यानी 2020 की सितंबर तिमाही में टाटा मोटर्स के करीब 4 करोड़ शेयर खरीदे थे. इसके बाद पिछले एक साल में इस शेयर ने 150.84का रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में ही यह शेयर 15.61बढ़ चुका है. बुधवार यानी 29 सितंबर को यह शेयर बीएसई पर 330.35 रुपये पर बंद हुआ है. (फाइल फोटो)

राकेश के पास टाइटन के 3,30,10,395 शेयर हैं. इस शेयर का दाम सितंबर महीने में एनएसई पर 1,921.60 रुपये से 2,147.50 रुपये तक पहुंच चुका है. यानी इसमें प्रति शेयर 225.9 रुपये की बढ़त हुई है और राकेश को इससे करीब 745 करोड़ रुपये कमाई हुई है. 

टाटा मोटर्स के राकेश झुनझुनवाला के पास कुल 3,77,50,000 शेयर हैं. सितंबर महीने में यह शेयर एनएसई पर 287.30 रुपये से बढ़कर 330.25 रुपये तक पहुंच चुका है. यानी एक महीने में इस शेयर में 42.95 रुपये की बढ़त हो चुकी है. इस तरह इनमें झुनझुनवाला को एक महीने में कुल 162.13 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next