इंदौर :
w2 वंडर वुमन संस्था द्वारा एकज्यूवीजन आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में फेमिली एवं बच्चों के लिए विभिन्न तरह के मनोरंजक गेम डांस कॉम्पीटिशन आयोजित किए गए. आगामी नवरात्रि महोत्सव को लेकर भी भी चर्चा की गई.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अक्षय बम एवं दिलीप राजपाल. इंदौर इस्तिट्यूत लॉ डाइरेक्टर मनप्रीत राजपाल. शहर कांग्रेस महिला अध्यक्ष साक्षी शुक्ला, असंगठित कामगार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (कार्य.) राहुल निहोरे. अजय सितलानी. देवेंद्र यादव. सन्नी राजपाल. खुर्शीद मंसूरी. जानकीलाल पटेरिया, सुरेश चौहान, विवेक मार्कन, रमेश विश्वकर्मा, सुखदेव खड़बड़ीकर, महेश शर्मा. कैलाश कुशवाहा. राजकुमार कौशल आदि वरिष्ठ जन उपस्थित हुए.
कार्यक्रम में विभिन्न गेम्स तमबोला, डांस सभी विजेता को अतिथियों द्वारा विभिन्न गिफ्ट बांटे गए एवं महिलाओं का सम्मान किया गया. कार्यक्रम का आयोजन संस्था w2 वंडर वुमन कि चेयरमेन रितु राजपाल द्वारा किया गया. कार्यक्रम में आभार राहुल निहोरे द्वारा माना गया.