एप डाउनलोड करें

मध्यप्रदेश के मांडव में पहली बार यूनाइटेड सेंटरल राइडर मेनिया का आयोजन

इंदौर Published by: ललित पालीवाल...✍️ Updated Sat, 22 Jan 2022 08:10 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : (ललित पालीवाल...✍️) दिनांक 14 से 16 जनवरी 2022 को इंदौर बुलेटियर्स क्लब द्वारा यूनाइटेड सेंटरल राइडर मेनिया का आयोजन मांडव में किया गया. इस राइडर मेनिया में भारत के कई शहरों से लगभग 100 से अधिक राइडर ने हिस्सा लिया. जिसमें मुख्य रूप से इंदौर बाइकरनी, महू राइडर्स क्लब,  इंदौर राइडर्स क्लब, बॉर्न टू राइड भोपाल, खरगोन राइडर्स, रॉयल मराठा राइडर्स मुंबई राइडर्स क्रू जबलपुर एवं इंदौर बुलेटर्स क्लब के राइडर्स शामिल थे.

इस आयोजन में बाइकिंग से रिलेटेड कई सारे इवेंट जैसे कि अल्टीमेट स्लो बाइक रेस, अल्टीमेट पिक यूर बाइक अपोलो टायर थ्रो अपोलो प्रेशर मैं भी राइडर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. राइडर मयूर सिंगी ने पालीवाल वाणी को बताया गोआ सहीत कई अन्य शहरों में इस तरह के राइडिंग इवेंट होते रहते है, इंदौर और प्रदेश में यह इस ट्रेंड की शुरुआत हैं. इस इवेंट का मकसद बाइकर्स के बीच मे जुड़ाव को बढ़ाना और साथ ही लोगो की यह धारना बदलना की बाइकिंग यानी सड़को पर तेज गति से बाइक चलाना, स्टंट करना, रिस्क लेना और दूसरों की जिंदगी को रिस्क में डालना. बल्कि राइडर कम्युनिटी सारे रूल्स फॉलो करती है और लोगो को भी प्रेरित करती हैं. इस इवेंट को मुख्य रूप से कैस्ट्रॉल पावर 1 अल्टीमेट, अपोलो टायर  और शुक्ला आटोमोटिव ने स्पॉन्सर किया. इस तीन दिनी कार्यक्रम का आयोजन इंदौर बुलेटियर्स क्लब के दिव्यराज सिंह, मयूर सिंगी, आनंद जैन, अनुराग माहेश्वरी, आदित्य श्रीवास्तव, मोहित भाटिया, कुणाल भाटिया, समिहन मंडलोई, विनोद लिखितकर और अनूज जोशी, रजत शर्मा, ध्रुव अरोरा, आर्या राव ने किया. इस इवेंट को मुख्य रूप से कैस्ट्रॉल पावर 1 अल्टीमेट, अपोलो टायर  और शुक्ला आटोमोटिव ने स्पॉन्सर किया- इस कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष मध्यप्रदेश की अलग अलग जगह पर सर्दियों में किया जाएगा.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next