एप डाउनलोड करें

पालीवाल अन्नपूर्णा महिला मंडल के तत्वाधान में 5 अप्रैल को गणगौर माताजी का चल समारोह निकलेगा

इंदौर Published by: sangita joshi-sangita paliwal Updated Sun, 03 Apr 2022 12:50 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की पालीवाल अन्नपूर्णा महिला मंडल के तत्वाधान में पालीवाल समाज में गणगौर महोत्सव में चल समारोह आप सभी मातृशक्ति सादर आमंत्रित है. गणगौर चल समारोह मां अन्नपूर्णा मंदिर परिसर, पालीवाल समाज भवन, इमली बाजार इंदौर से प्रस्थान करती हुई नगर भ्रमण पर निकलेगी.

इस दौरान मातृशक्ति गणगौर माताजी की पूजा-अर्चना कर गणगौर माताजी के गीत गाती हुई साथ चलेगी. गणगौर श्रृंगारित होकर दोपहर 3 : 00 बजे से पालीवाल भवन 152, इमली बाजार इंदौर के तद्पश्चात चल समारोह के रूप में मातृशक्ति गणगौर माताजी को नगर भ्रमण पर निकलेगी. पालीवाल अन्नपूर्णा महिला मंडल ने सभी समाजबंधुओं से अनुरोध किया है कि समय का ध्यान रखे, महिलाएं राजस्थानी परिधान (चुन्नी ड्रेस) वस्त्र एवं सोलह श्रृंगार करके आए. इस धार्मिक आयोजन में आप सभी सहयोग प्रार्थनीय हैं. कार्यक्रम में महिला मंडल का विशेष सहयोग मिल रहा हैं, जो उत्साहवर्धक हैं. उक्त जानकारी मीना जोशी, राधा जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.

सुहाग और सौभाग्य का प्रतीक गणगौर, गीतों के बिना अधूरा रहता है. 16 दिन तक गणगौर पूजा के दौरान गीत गूंजते हैं.

गणगौर पूजा के समय गीत : 

गोर ए गणगौर माता खोल किँवाडी,

बाहर ऊबी थारी पूजन वाली,

पूजो ए पुजावो सँइयो काँई-काँई माँगा,

माँगा ए म्हेँ अन-धन लाछर लिछमी जलहर जामी बाबुल माँगा,

राताँ देई माँयड, कान्ह कँवर सो बीरो माँगा, राई (रुक्मणी) सी भौजाई,

ऊँट चढ्यो बहनोई माँगा, चूनडवाली बहना,

पून पिछोकड फूफो माँगा, माँडा पोवण भूवा,

लाल दुमाल चाचो माँगा, चुडला वाली चाची,

बिणजारो सो मामो माँगा, बिणजारी सी मामी,

इतरो तो देई माता गोरजा ए, इतरो सो परिवार,

दे ई तो पीयर सासरौ ए,

सात भायाँ री जोड

परण्याँ तो देई माता पातळा (पति)

ए साराँ मेँ सिरदार

पालीवाल वाणी ब्यूरो : sangita joshi-sangita paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next