एप डाउनलोड करें

परम्परा कायम रही : गुमाश्ता नगर एक बार फिर वर्षो पुराना इतिहास दोराया गया

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sat, 25 Feb 2023 09:29 PM
विज्ञापन
परम्परा कायम रही : गुमाश्ता नगर एक बार फिर वर्षो पुराना इतिहास दोराया गया
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : कल रात्रि में माहेश्वरी समाज प्रति वर्ष बालाजी मंदिर गुमाश्ता नगर से एक जुलूस निकलता हैं. जिसमे सैंकड़ो समाजजन, साधु संत एवं बालाजी भगवान का रथ निकलता हैं. बड़े ही धूमधाम से निकलने वाले जुलूस में माहेश्वरी समाज एवं संत जगत में ख्याति प्राप्त घनश्याम आचार्य महाराज सा. भी उपस्थित रहते है.

जिन्हें गुमाश्ता नगर दिगम्बर जैन मंदिर के पूर्व अध्यक्ष स्व. कैलाश चंद जी पाटोदी प्रति वर्ष मंदिर जी पर आने का आग्रह करते थे और महाराज साहब सहज रूप से उस आग्रह को स्वीकार कर मंदिर आते थे. और दर्शन लाभ लेते थे वही परम्परा आज भी पाटोदी परिवार एवं समाजजन ने कायम रखी हुई हैं. जिसमे आज गुमाश्ता नगर सोसायटी के पदाधिकारि देवेंद्र पाटोदी, भाजपा के युवा नेता गौरव पाटोदी, संजय बड़जात्या एवं इत्यादि समाजजन ने उनका स्वागत किया एवं उन्हें मंदिर जी पर चलने का आग्रह किया. महाराज साहब ने दोनों वेदी के दर्शन किये एवं जैन धर्म के शास्त्रों के बारे में जानकारी भी ली. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री गौरव पाटोदी ने पालीवाल वाणी को दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next