इंदौर । प्रवर अधीक्षक डाकघर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पालीवाल वाणी को बताया कि इंदौर नगर संभाग, इंदौर के मुख्य डाकघर जीपीओ (GPO) सहित एवं अन्य चुनिंदा डाकघरों में कोविड-19 के तहत प्रशासन द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन करते हुए आधार इनरोलमेंट एवं अपडेशन का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के बचाव हेतु जारी सभी दिशा-निर्देशों जैसे. मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी इत्यादि नियमों का पालन करते हुए कार्यालयीन समय प्रात : 10 से सायं 6 बजे के मध्य आमजनों द्वारा उक्त सेवा का लाभ उठाया जा सकता हैं। इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध होने पर इंदौर की जनता को काफी राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था उससे से निजात मिलना शुरू हो जाएगा।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406