इंदौर : (sunil raj...) साल 2021 चंद घंटो बाद ही हमसे विदा ले लेगा और नये वर्ष की शुरूआत होगी नई उम्मीदो के साथ. लेकिन साल 2021 स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा चुनौतीपूर्ण रहा. इसने जहां आम जनमानस को झकझोर कर रख दिया वहीं चिकित्सा जगत को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उक्त बाते मेदांता सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल के डॅायरेक्टर डॅा. संदीप श्रीवास्तव ने कही. उन्होंने बताया कि 2021 की शुरूआत में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हुई और माह अप्रैल तक इसने गंभीर रूप धारण कर लिया. हम सभी पर प्राथमिकता में कोविड के मरीजो का उपचार करने की जिम्मेदारी आ गई. सभी डाॅक्टर्स चाहे वो किसी भी बीमारी के स्पेशलिस्ट हो, कोविड के मरीजो की देखभाल में लग गए. राज्य शासन की गाइडलाईन के अनुरूप हमने कोविड के मरीजो को प्राथमिकता में लिया 150 बेड में से 92 मरीज मेदांता अस्पताल में कोविड का उपचार करवा रह थे. ये वो समय था जब ऑक्सीजन की किल्लत से जुझना पड़ा था.