इंदौर : गणेशोत्सव अनन्तचतुर्दशी पर लाखों लोगों की नयनाभिराम झांकियों को बनाने का कार्य स्वदेशी मिल में पूजा-पाठ के साथ शुभारंभ किया गया। मिलों के बंद होने के बाद भी श्रमिकों ने 100 साल पुरानी परम्परा को जीवित रखकर इतिहास रचा है और आज भी एक-दूसरे के सहयोग से इन झांकियों का निर्माण कार्य करते आ रहे हैं।
इस अवस पर मुख्य रूप से पधारे सत्यनारायण पटेल ने कहा कि 1924 से लगातार चली आ रही श्री गणेश विसर्जन चल समारोह की परम्परा जो आज तक मजदूर भाईयों ने मिलें बंद होने के बावजूद भी चालू रखी है। इसके लिए मैं उन सभी मिल मजदूर कमेटियों के साथियों को बधाई देता हूँ और इस परम्परा में उनकी मेहनत और पसीने से किए जा रहे कार्यों की सराहना करता हूँ। आपने कहा कि आगे जो भी मुझसे मदद होगी, मैं उसके लिए तत्पर हूँ।
जानकारी देते हुए चम्पालाल वर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम स्वदेशी मिल गणेशोत्सव समिति द्वारा अनंतचतुर्दशी पर निकलने वाली नयनाभिराम झांकियों के निर्माण का शुभारंभ पूर्व विधायक एवं अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनाराण पटेल ने पूजन-पाठ पाठ कर किया। इस अवसर पर झांकी कलाकार ओमप्रकाश कुशवाह को स्वदेशीमिल कमेटी द्वारा 31 हजार रुपए की राशि का चेंक मुख्य अतिथि सत्यनारायण पटेल एवं अतिथियों द्वारा दिया गया।
इस मौके पर झांकी कलाकार एवं मालवा अंलकरण से सम्मानित सीताराम कुशवाह के पुत्र ओमप्रकाश कुशवाह, समाजसेवी पवन शर्मा, राजेश चौकसे, पार्षद जीतू यादव, नेताजी सुभाष मंच के प्रदेश अध्यक्ष मदन परमालिया,गणेश वर्मा, समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल मरमट, हीरालाल वर्मा, सचिव चम्पालाल वर्मा, कोषाध्यक्ष केंदालाल वर्मा, उपाध्यक्ष देवीसिंह सेंगर, कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र गोमे, हरनाम धारीवाल, लक्ष्मीनारायण पाठक, हुकुमचंद, नरेन्द्र श्रीवंश, लाखनसिंह तोमर, शिवप्रसाद मदनलाल, मुकेश वर्मा, मदनलाल कबाड़ी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।