एप डाउनलोड करें

नवनिर्मित सरवटे बस स्टैण्ड में बसों के संचालन की प्रक्रिया सभी संबंधित पक्षों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद तय होगी’

इंदौर Published by: Ayush paliwal Updated Fri, 07 Jan 2022 12:14 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : नवनिर्मित सरवटे बस स्टैण्ड में बसों के संचालन की प्रक्रिया सभी संबंधित पक्षों से विस्तृत चर्चा के उपरान्त मिलकर तय की जायेगी. यह ध्यान रखा जायेगा कि जहाँ एक ओर यात्रियों को असुविधा नहीं हो और शहर के यातायात पर भी विपरित प्रभाव नहीं पड़े. प्रक्रिया तय करने के संबंध में प्रारंभिक चर्चा के लिये आज यहाँ एआईसीटीएसएल सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई. 

बैठक में सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय तथा श्री महेन्द्र हार्डिया, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, डीसीपी श्री महेन्द्रचन्द्र जैन, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी और इंदौर संभाग बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बृजमोहन राठी, अध्यक्ष प्राइम रूट बस ऑनर्स एसोसिएशन श्री गोविंद शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री अजय सिंह चौहान तथा महामंत्री श्री सुशील अरोड़ा सहित अन्य पदाधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में नवनिर्मित सरवटे बस स्टैंण्ड से बसों के संचालन के संबंध में प्रारंभिक चर्चा हुई. बैठक में बताया गया कि सभी संबंधित पक्षों से चर्चा के उपरान्त प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जायेगा. यह ध्यान रखा जायेगा कि किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि ऐसी प्रक्रिया तय हो जिसमें यात्री भी परेशान न हो और यातायात पर भी विपरित प्रभाव न पड़े. 

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि प्रकिया का निर्धारण शहर हित में किया जाये. शहर जब तेजी से बढ़ रहा है और यातायात का दबाव शहर में अत्यधिक हो गया है, ऐसे समय में बस स्टैण्ड की विकेन्द्रीकृत व्यवस्था को प्रोत्साहित किया जाना अत्यंत जरूरी हो गया है. उन्होंने कहा कि यातायात सुचारू रहे, इसके लिये शहर में भीड़ से दूर बस स्टैण्ड बनाये जा रहे हैं. बैठक में विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय और बस संचालकों ने भी अपने-अपने सुझाव दिये.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next