इंदौर : पश्चिम क्षेत्र में 60 फीट रोड के समीप स्थित अम्बिकापुरी कॉलोनी खाटू श्याम मंदिर में उत्सव मनाया जा रहा है। शाम होते ही दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो जाता है। रात 8 बजे महाआरती के समय दर्जन भर से ज्यादा कॉलोनियों के लोग जुटते हैं और हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा के जयघोष से क्षेत्र गुंजायमान हो उठता है। साथ ही महिला, बच्चें व बुजुर्गों की टोलियां भजन-कीर्तन का आनंद भी ले रही हैं। साथ ही इतनी बड़ी संख्या में आए भक्तों हेतु व्यवस्था के लिए हिन्दू जागरण मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता कमान संभाले हुए हैं।
श्री खाटू श्याम धाम अम्बिकापुरी के मुख्य पुजारी पंडित रामगोपाल शर्मा ने बताया कि बाबा के दरबार में ब्रह्म मुहूर्त से लेकर रात्रि तक आराधना का क्रम सनातन मत के अनुसार रोजाना हो रहा है। यहां पर खाटू श्याम बाबा का अद्भुत श्रृंगार भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। मंदिर परिसर में भगवान रिद्धी-सिद्धी के साथ गणेश परिवार, राम दरबार, सालासर बालाजी, शिव परिवार, भगवान राधा-कृष्ण की प्रतिमाएं भी मनमोहक श्रृंगार के साथ लोगों को लुभा रही हैं। हिन्दू जागरण मंच के अभिषेक वाजपेयी, अमित पाल, विनोद क्षेत्रिय, बबलू शुक्ला, नरेन्द्र शर्मा, कन्नूु मिश्रा अपने साथियों के साथ महाआरती में शामिल हुए। मंदिर में आ रहे भक्तों की सुचारू व्यवस्था के लिए भी हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता समय देकर अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं।
पंडित रामगोपाल शर्मा ने बताया कि बाबा के दरबार में रोजाना क्षेत्र की एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों के भक्त दर्शनों का लाभ ले रहे हैं। खासकर एकादशी व द्वादशी को भक्तों का सैलाब दर्शन के लिए उमड़ता है। बाबा के श्रद्धालुओं में 60 फीट रोड से लगे अशोक नगर, स्मृति नगर, लक्ष्मी नगर, कान्यकुब्ज नगर, सुखदेव नगर, रतनबाग आदि प्रमुख कॉलोनियों के भक्त नियमित दर्शनों के लिए बाबा के दरबार में सुबह-शाम हाजिरी लगा रहे हैं।