एप डाउनलोड करें

शादी को लेकर कलेक्टर ने दिया सख्त बयान. शादी करने वालों में हडकंप मचा

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Mon, 19 Apr 2021 08:12 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. शादी को लेकर इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए किसी को भी शादी की परमिशन नहीं मिलेगी. शादी की तारीख अभी स्थगित करें. संक्रमण की चैन तोड़ना बहुत जरूरी है, ऐसी स्थिति में शादी की परमिशन किसी को नहीं मिलेगी. सख्त निर्देश से शादी करने वालों में हडकंप मच गया. 30 अप्रैल 2021 तक तारीख आगे बढ़ाने की अपील की गई. इंदौर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से अप्रैल माह में होने वाली शादी समारोह पर सख्त बंदिशे लगा दी. अचानक बंदिशे लगाने से इसका सीधा असर लोगों की खुशियों पर पड़ेगा. शहनाई की धुन अप्रैल माह में तो नहीं बजेगी। पहले ही कई लोगो ने शादियां की तिथि आगे बढ़ी हैं तो प्रीतिभोज को ही कैंसल कर दिया गया हैं उसके बाद भी कई लोगों ने पत्रिका छपाकर घर-घर वितरित कर दी. धर्मशाला बुक, गार्डन बुक, घोडे बुक, रसोई की साम्रगी लाकर रख दी. ऐसे में इंदौर कलेक्टर का बयान आना लोगों को समझ में नहीं आ रहा है, सूत्रो के मुताबिक इंदौर में ही लगभग 500 से ज्यादा शादियों पर ग्रहण लग गया. अब उन्हें शादियों की तिथि टालना पड़ेगी. पालीवाल समाज अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी, सहकोषमंत्री श्री ललित पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि पिछले वर्ष तो लॉकडाउन की वजह से शादी की अनुमति ही नही थी. लेकिन, इस बाद पाबंदियों के साथ शादी पर एक बार फिर ग्रहण लग गया.। कलेक्टर के बयान के बाद काफी संख्या में लोगों को शादियों की तिथि आगे बढ़ाना होगी, इसका सीधा असर व्यवसाय पर पड़ेगा. लेकिन कोरोना संक्रमित इंदौर में विकराल रूप धारण कर चुका हैं, ऐसे में लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते...जिंदा रहेगे तो कई उत्सव फिर बन जाएगे...यह बात हर व्यक्ति को सोचना चाहिए...।

 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next