इंदौर. शहर के व्यापारी की बेटी को एसिड फेंकने की धमकी देकर रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। आरोपित एक साल पूर्व भी छेड़छाड़ के आरोप में जेल जा चुका है। जूनी इंदौर थाना पुलिस ने आरोपित अजय साहू के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और जान से खत्म करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
एसआइ सौरभ कुशवाह के मुताबिक बैराठी कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय किशोरी ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह नौवीं कक्षा में पढ़ती है। करीब पिछले साल नवंबर में अजय साहू नामक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज करवाया था। पुलिस ने साहू को गिरफ्तार कर लेज भी भेज दिया था। रिहाई के बाद वह किशोरी को इंस्टाग्राम पर मैसेज कर धमकाने लगा। उसने किशोरी से कहा तेरे कारण मुझे जेल जाना पड़ा। जेल में मेरे 25 हजार रुपये खर्च हो गए। मुझे रुपये नहीं दिए तो एसिड फैंक दूंगा। किशोरी घबरा गई और साहू को रुपये दे दिए। माता-पिता को इसकी जानकारी लगी तो थाना पहुंचे और आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया।