एप डाउनलोड करें

इंदौर के हीरानगर थाना के एएसआइ की संदिग्ध मौत, घर में मिला शव

इंदौर Published by: Ayush Paliwal Updated Wed, 11 Aug 2021 10:51 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. हीरानगर थाना में पदस्थ एएसआइ अजयसिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कल मंगलवार सुबह उनका शव घर में ही मिला. पुलिस का दावा है, मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है. पुलिस ने परीक्षण के लिए शव एमवाय भिजवा दिया है. एएसआइ भारी मात्रा में शराब भी पीता था. सीएसपी (परदेशीपुरा) निहित उपाध्याय के मुताबिक एएसआइ कुशवाह के स्वजनों ने ही मौत की सूचना दी थी. कुशवाह देर तक सोकर नहीं उठे से पत्नी और बेटी ने उन्हें देखा तो मृत अवस्था में मिलें. स्वजन अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हीरानगर थाना टीआइ ने बताया कि कुशवाह कल छुट्टी पर थे और सुबह उनके निधन की खबर मिल गई. टीआई के मुताबिक कुशवाह के लिवर में भी दिक्कत थी और उनका उपचार चल रहा था.

सिपाही के दुष्कर्म की जांच से नाराज थे अफसर : अजयसिंह कुशवाह लंबे समय से हीरानगर थाना में पदस्थ थे. हीरानगर थाना में एक युवती ने सिपाही ओमप्रकाश उर्फ ओमी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. मामले में कुशवाह ने जांच की और पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज करवा दिए. बाद में अफसरों को ओमप्रकाश की गिरफ्तारी लेना पड़ी. इस बात से अफसर नाराज हुए ओर कुशवाह के विरुद्ध ही जांच बैठा दी. कुशवाह से इस मामले में जवाब भी मांगा गया था.

पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट होगी स्थिति : सीएसपी के मुताबिक कुशवाह के शव का एमवाय अस्पताल में पीएम करवाया है. इसके बाद ही उनकी मौत के कारणों का खुलासा होगा. स्वजनों ने भी अन्य कारणों से इंकार किया है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next