एप डाउनलोड करें

इंदौर में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अब होगी सख्त कार्यवाही : जिले में भव्य आयोजन एवं समारोह पूर्णत : प्रतिबंधित

इंदौर Published by: paliwalwani.com Updated Sun, 05 Sep 2021 02:39 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही खबर वायरल हो रही हैं कि 5 सितंबर 2021 को बड़े पैमाने पर इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में सनबर्न पार्टी आयोजित की जा रही है का खंडन करते हुए अपर कलेक्टर श्री पवन जैन ने अवगत कराया है कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह के निर्देशन में इंदौर जिले में शासन द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन कराया जा रहा हैं. कोरोना के कारण उत्पन्न परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए एवं लोक स्वास्थ्य की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु उक्त तरह के कोई भी आयोजन, पार्टी या समारोह जिले में आयोजित नहीं किए जाएंगे. अगर ऐसा होता है तो आयोजक और आयोजन में शामिल होने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी. कलेक्टर श्री पवन सिंह ने इस संबंध में सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले के किसी भी क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन ना हो तथा शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन हो यह पूर्ण रूप से सुनिश्चित करें.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next