एप डाउनलोड करें

सोलर रूफटॉप अमृत महोत्सव : सोलर रूफटाप लगाएं, खुद बिजली बनाएं

इंदौर Published by: paliwalwani.com Updated Mon, 23 Aug 2021 12:04 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय एवं  ऊर्जा विभाग के सहयोग से म.प्र.पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर 23 एवं 24 अगस्त को सोलर रूफटॉप की जनजागृति के लिए अमृत महोत्सव मनाएगी. इस महोत्सव में सोलर रूफटॉफ के लिए उपभोक्ताओं में जनजागृति के लिए कार्यक्रम, सेमिनार और शिविर आयोजित होंगे. मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश पर सभी 15 जिलों में शिविर आदि आयोजित होंगे.  इस दौरान इच्छुक रहवासी संघ या मकान मालिक से रूफ टाप सोलर एनर्जी यूनिट लगाने के आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे. इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री श्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि विजयनगर, महालक्ष्मी जोन, अरण्य नगर जोन, सांवेर रोड, इलेक्ट्रानिक काम्प्लेक्स, मालवा मिल, जीपीएच, सुभाष चौक, एयरपोर्ट रोड जोन, संगम नगर जोन, कालानी नगर जोन, राज मोहल्ला जोन, अन्नपूर्णा जोन, राजेंद्रनगर, हवा बंगला, राऊ, सिरपुर, ओपीएच साउथ, मैकेनिक नगर, यूनिवर्सिटी जोन, नवलखा जोन, डेली कालेज, ओपीएच ईस्ट, मनोरमागंज, गुमास्ता नगर, तिलक नगर,  गोयल नगर, सुखलिया, सत्य सांई, खजराना आदि 30 जोन पर सोमवार व मंगलवार को जनजागरूकता के लिए कार्यक्रम होगा. इधर इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री श्री डीएन शर्मा ने बताया कि कनाड़िया, दूधिया, मांगलिया, धरमपुरी, भंवरासला,  तिल्लौर, सांवेर, हातोद, बेटमा पीथमपुर, महू, महूगांव आदि क्षेत्रों में दो दिनों के दौरान  28 स्थानों पर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए रचनात्मक आयोजन होंगे. ये है विशेषताएं अपने घर/ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की छत/लगी हुई खुली जगह पर सोलर पैनल लगाकर बिजली पर होने वाले खर्च को बचाएं.  1 कि.वा. सौर ऊर्जा यूनिट के लिए मात्र 10 वर्ग मीटर की जरूरत. 3 कि.वा. तक के सोलर प्लांट पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी और 3 कि.वा. के बाद 10 कि.वा. तक 20 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी. अधिक जानकारी हेतु कंपनी की वेबसाईट portal.mpwz.co.in के मुख्य पृष्ठ पर देखें या टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क करें.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next