एप डाउनलोड करें

Smart Cities Conference : गुजरात में आयोजित स्मार्ट सिटीज कॉन्फ्रेंस में इंदौर को 6 अवार्ड्स

इंदौर Published by: Anil bagora, Sunil paliwal Updated Sun, 17 Apr 2022 10:55 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : स्वछता में शुमार इंदौर शहर एक बार फिर नई उपलब्धि हासिल की है. निगमायुक्त एवं कार्यपालक निदेशक इंदौर स्मार्ट सिटी प्रतिभा पाल ने बताया कि 18 अप्रैल 2022 को गुजरात में आयोजित स्मार्ट सिटीज कॉन्फ्रेंस (Smart Cities Conference) में इंदौर को 6 अवार्ड्स मिल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गृह मंत्रालय अमित शाह (amit shah) द्वारा दिये जायेंगे. यह अवार्ड निगमायुक्त एवं कार्यपालक निदेशक इंदौर स्मार्ट सिटी प्रतिभा पाल सूरत में ग्रहण करेंगी. इंदौर स्मार्ट सिटी को मिले अवार्ड निम्नानुसार है.

  • सभी श्रेणियों में( ओवर ऑल) इंदौर को प्रथम स्थान का पुरस्कार मिला स्मार्ट सिटी कॉन्फ्रेंस में इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड को विभिन्न श्रेणियों में ओवरऑल परफारमेंस करने पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.

  • बिल्ट एनवायरमेंट के लिए 56 दुकान को प्रथम पुरस्कार.

  • सैनिटेशन मुंसिपल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए इंदौर नगर निगम को प्रथम पुरस्कार.

  • कल्चर हेरिटेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट (संस्कृति-विरासत संरक्षण परियोजनाएं मैं इंदौर को प्रथम स्थान) राजवाड़ा पैलेस, गोपाल मंदिर परिसर, छतरी (मल्हार राव होल्कर छत्री, हरि राव .होल्कर छत्री, बोलिया सरकार).

  • इकनोमिक कार्बन क्रेडिट फाइनेंशियर मेकैनिज्म (अर्थव्यवस्था – कार्बन ऋण वित्तपोषण तंत्र) मैं इंदौर को प्रथम स्थान.

  • इनोवेटिव आइडिया अवार्ड- कार्बन क्रेडिट फाइनेंसिग मेकैनिज्म (अभिनव विचार पुरस्कार कार्बन क्रेडिट वित्तपोषण तंत्र) इंदौर का प्रथम स्थान.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next