इंदौर : नारी शक्ति सम्मान, महिला पत्रकार सम्मान के बाद पत्रकारिता शिक्षक सम्मान को अपने नाम दर्ज कराया है, जो अपने आप में एक कीर्तिमान है. लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन अवार्ड की हैट्रिक लगाने वाली पालीवाल समाज में एकमात्र मातृशक्ति हैं. जोशी परिवार की लाडली और होनहार बेटी वंदना (रानी) जोशी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में धूमकेतु की तरहा अपना कार्य कर रही है. वहीं सम्मानित भी हो रही हैं.
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की समाजसेविका श्रीमती कंचन जोशी एवं स्वर्गीय बसंत कुमार जोशी (ग्राम. जावद) की सुपुत्री वंदना जोशी ने एक बार फिर समाज का नाम रोशन किया हैं. दिनांक 16 अप्रैल 2022 को स्टेट प्रेस क्लब इंदौर द्वारा रविंद्र नाट्य गृह में आयोजित हुए तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव में वंदना जोशी को पत्रकारिता शिक्षक सम्मान से नवाजा गया हैं. एक महीने के भीतर यह उनका लगातार तीसरा अवार्ड है. जो पालीवाल समाज के लिए गौरव का विषय है.
पूर्व में वंदना को इंदौर प्रेस क्लब द्वारा महिला पत्रकार सम्मान, वुमेन्स प्रेस क्लब इंदौर द्वारा नारी शक्ति सम्मान प्रदान किया जा चुका हैं. वंदना जोशी कहती हैं कि मेरे इस सम्मान के पीछे मेरे पिता का आशीर्वाद और मेरी माता का अथक परिश्रम छुपा हैं. वे कहती हैं कि पत्रकार होने के साथ पत्रकारिता का शिक्षक होना अत्यंत गौरव की बात हैं. पत्रकारिता का शिक्षक होना बेहद जिम्मेदारी का कार्य हैं, क्योंकि पत्रकारिता का शिक्षक लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ मीडिया को अपने कंधों पर उठाने वाले पत्रकारों को गढ़ता हैं. बता दें कि हाल ही में वंदना जोशी को यह सम्मान पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, वरिष्ठ पत्रकार व देवपुत्र पत्रिका के संपादक कृष्णकुमार अष्ठाना, पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र, कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ मानसिंह परमार, कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति बलदेव शर्मा, सहारा समय के संपादक सुदेश तिवारी, कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे, दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार शकील अख्तर, गुजरात के मीडिया शिक्षक सुमंत पुरोहित, श्रीनगर के वरिष्ठ पत्रकार अशरफ वाणी, डैफोडिल विद्यालय ढाका के उज्जवल चौधरी एवं वरिष्ठ पत्रकार स्नेहाशीष सुर के हाथों प्रदान किया गयां.
वंदना जोशी की दो बड़ी बहने ज्योति जोशी हाई कोर्ट एडवोकेट और श्रीमती तृप्ति जोशी ओरिएंटल विश्वविद्यालय में प्राध्यापक हैं. वंदना जोशी को पालीवाल वाणी, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी एवं राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज ने इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री घनश्याम जोशी एवं सोशल मीडिया के जादुगार श्री कैलाश दवे ने पालीवाल वाणी को दी.