इंदौर : इंदौर संभाग के शासकीय सेवकों के सातवें वेतनमान के निर्धारण के लिये इंदौर स्थित कोष एवं लेखा के संभागीय कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 18 अप्रैल 2022 से प्रारंभ होकर 22 अप्रैल 2022 तक चलेगा।
संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा इंदौर संभाग श्री देवधर दरवई ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन वित्त विभाग के आदेशानुसार समस्त अधिकारी-कर्मचारियों के सातवें वेतनमान में वेतन निर्धारण शत-प्रतिशत पूर्ण किये जाना है। वेतन निर्धारण प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण हो सके इस हेतु 18 से 22 अप्रैल 2022 तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है.