एप डाउनलोड करें

श्री गिरीराज धरण सत्संग समिति 24 श्रेणी इंदौर द्वारा केसरिया गरबा महोत्सव आज

इंदौर Published by: Anil Bagora-Sunil Paliwal Updated Tue, 07 Oct 2025 04:55 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अनिल बागोरा-सुनील पालीवाल

इंदौर. 

श्री गिरीराज धरण सत्संग समिति 24 श्रेणी इंदौर द्वारा साकरोदा मांगलिक परिसर,, बैग फैक्ट्री के पास, मुसाखेड़ी इंदौर पर केसरिया गरबा महोत्सव आज दिनांक 7 अक्टूबर 2025 मंगलवार रात्रि 7.00 बजे आयोजित किया जा रहा हैं. जिसमें समस्त समाजजनों को आमंत्रित किया गया हैं. जहां भक्ति और शक्ति का आनंद आए वहां पालीवाल समाज में त्रिवेणी संगम की रंगत आज देखने का मिलेगी.

श्री गिरीराज धरण सत्संग समिति 24 श्रेणी इंदौर के कार्यक्रम में पालीवाल ब्राह्मण महासभा 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री नारायण जोशी, नवीन जोशी, श्रवण जोशी, बंसी जोशी एवं सुरज जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रतिवर्षानुसर इस वर्ष भी श्री गिरीराज धरण सत्संग समिति 24 श्रेणी इंदौर द्वारा केसरिया गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री राकेश जोशी, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री जसराज मेहता, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष भूरालाल व्यास एवं पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी, राष्ट्रीय कवि श्री गिरीश विद्रोही, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, पार्षद श्री सुदामा चौधरी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.

केसरिया गरबा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ जोशी, सर्वश्रेष्ठ परिधान एवं प्रत्येग प्रतिभागी को आकर्षण पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. वही केसरिया गरबा महोत्सव के सहयोगी सर्वश्री घनश्याम डी. जोशी, राजेश जोशी, देवीलाल पुरोहित, राजेश जोशी, दीनदयाल जोशी, कैलाशचंद्र पालीवाल, किशोर जोशी के साथ-साथ महिला मंडल सहयोगी में श्रीमती ममता जोशी, श्रीमती ललतेश जोशी, श्रीमती आशु जोशी, श्रीमती पूनम जोशी, श्रीमती धापु पुरोहित, श्रीमती रूपा जोशी, श्रीमती अनिता जोशी, श्रीमती राधा जोशी, श्रीमती मधु जोशी, श्रीमती रेखा जोशी आयोजन को अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next