एप डाउनलोड करें

श्री गणपति मंदिर खजराना इंदौर कल से आम श्रद्वालुओं के लिए खुलेगा

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Tue, 29 Sep 2020 12:40 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । श्री गणपति मंदिर खजराना खोलने के संबंध में प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री मनीष सिंह के आदेश अनुसार निगम कमिश्नर, मंदिर प्रशासक श्रीमती प्रतिभा पाल जी के निर्देश पर कल प्रातः 9ः00 बजे से शाम को 7ः00 बजे तक प्रतिदिन मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। इस संबंध में उप समिति के अध्यक्ष मुख्य पुजारी अशोक भट्ट के द्वारा आज मंदिर खोलने के संबंध मे मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें महा प्रबंधक बी एल कास्ट जी खजराना थाना प्रभारी की ओर से 2 स्टार मिश्रा जी पुजारी पुनीत भट्ट, उमेश भट्ट (नानु महाराज) विनीत भट्ट सिक्योरिटी सुपरवाइजर साफ-सफाई सुपरवाइजर मैनेजर गौरी शंकर मिश्रा जी आदि मौजूद थे।

● विशेष सुविधा निम्नानुसार रहेगी :

1. मंदिर कल से प्रातः 9ः00 बजे से शाम को 7ः00 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा।

2. गर्भगृह मे किसी को भी प्रवेश नही दिया जाएगा।

3. चलीत दर्शन व्यवस्था रहेगी।

4. प्रति घंटे में 120 श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाएंगे।

5. श्रद्धालु अभीषेक श्रंगार हेतु 501 रुपये की रसीद प्राप्त कर शीघ्र चलीत दर्शन कर सकेगें। अभीषेक श्रंगार पुजारी ही करेगें।

6. अन्नक्षेत्र की 2500 रुपये या अधिक की रसीद प्राप्त कर शीघ्र चलीत दर्शन कर सकेगें। 

7. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा,।

8. मास्क लगा हुआ अनिवार्य होगा। , 

9. बच्चे एवं 65 वर्ष से अधिक बुजुर्ग लोगों को समझाइश दी जाएगी कि वह मंदिर नहीं आये।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next