एप डाउनलोड करें

श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी नवयुवक मंडल सह.साख संस्था मर्या. इंदौर के चुनाव में 30 प्रत्याक्षीयों ने नामांकन फार्म जमा किए

इंदौर Published by: Anil Bagora-Mahesh Joshi Updated Wed, 18 Mar 2020 02:50 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी नवयुवक मंडल सहकारी साख संस्था मर्यादित इंदौर के चुनाव 24 मार्च 2020 को इंदौर में होगे। जिसमें पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर के सदस्यों के द्वारा 30 प्रत्याक्षीयों ने नामांकन फार्म भर कर चुनाव लड़ने के लिए मैदान संभाल लिया है। अब देखना शेष है कि कितनों के नामांकन सही पाए जाते है या कितने प्रत्याक्षी अपने नाम वापस लेते है। उसके बाद ही पूरे चुनाव की प्रकिया का निर्वाह होगा। कल 17 मार्च 2020 को कलेक्टर कार्यालय सैटेलाइट भवन इंदौर कक्ष 302 में संस्था के सदस्यों द्वारा उप अंकेक्षक एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री सुरेश भंडारी को अपने-अपने नामांकन फार्म जमा कराएं। कल संचालक मंडल के सदस्यों के निर्वाचन हेतु प्राप्त पत्रों की सूची दिनांक 17 मार्च 2020 को प्रकाशित की गई। नामांकन फार्म भरने वाले 30 प्रत्याक्षीयों के नाम ओर सदस्यता क्रमांक इस प्रकार है। 

क्रमांक/नाम/सदस्यता क्रमांक

1. श्रीमती सोनू श्याम जी जोशी 61 

2. श्री दिनेश बख्तावरलाल जी उपाध्याय 201

3. श्री लक्ष्मीनारायण रामलाल जी जोशी 247

4. श्री भरत मांगीलाल जी जोशी 216

5. श्री जितेन्द्र हीरालाल जी पुरोहित 168

6. श्री धर्मराज भंवरलाल जी जोशी 130

7. श्री पंकज रमेशचंद जी पालीवाल 171

8. श्री लक्ष्मण बख्तावरराम जी जोशी 235

9. श्री हेमंत मोहनलाल जी जोशी 140

10. श्री शांतीलाल परसराम जी जोशी 121

11. श्री ओमप्रकाश भंवरलाल जी जोशी 125

12. श्री रमेश हीरालाल जी उपाध्याय 233

13. श्री चेतन हेमंत जी जोशी 196

14. श्री रोहित प्रभुशंकर पालीवाल 137

15. श्री मनोज भंवरलाल जी जोशी 161

16. श्री भावेश सुरेश जी जोशी 169

17. श्री सुनील तुलसीराम जी पुरोहित 46

18. श्री वासुदेव हेमराज जी पुरोहित 03

19. श्री यशवंत देवीलाल जी जोशी 06

20. श्री सुखलाल हीरालाल जी जोशी 01

21. श्री किशनलाल विजयराम जी जोशी 243

22. श्रीमती पिंकी हरीश जी जोशी 40

23. श्री बाबूलाल पन्नालाल जी पालीवाल 70

24. श्रीमती अनिता हरीश जी जोशी 50

25. श्रीमती सुनीता बाई जोशी 51

26. श्री ओमप्रकाश राधाकिशन जी जोशी 66

27. श्री प्रिंस मुकेश जी जोशी 55

28. श्री प्रकृति ओमप्रकाश जी जोशी 24

29. श्री कैलाश लक्ष्मीनारायण जी पालीवाल 256

30. श्री बंशीलाल सुखलाल जी पुरोहित 07

श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी नवयुवक मंडल सहकारी साख संस्था मर्यादित इंदौर के चुनाव पंजीयन होने के बाद प्रथम बार चुनाव हो रहे हैं। जहां जोश, उमंग के साथ उत्साह है, वही युवाओं से लेकर वरिष्ठजनों में एक ही बात की चर्चा हो रही है कि चुनाव में वही व्यक्ति दम मारेगा जो समाज में काम करता हुआ दिखाई देगा...। पेढ़ी के चुनाव को लेकर प्रबंध कार्यकारिणी भी सक्रिय हो गई ओर अपने-अपने समर्थकों को चुनाव में जीताकर आने वाले समाज के चुनाव में अपनी ओर पकड़ मजबूत करने के इरादें से काम करती हुई दिखाई दी...अभी ट्रेलर है, आगे फिक्चर पुरी बाकी है।

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !! 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Anil Bagora-Mahesh Joshi...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next