इंदौर : सेठी परिवार की तीन पीढ़िया कल शाम को 7 बजे एक साथ Cine Square ( कालानी नगर ) में अन्तर्यात्री महापुरुष फ़िल्म देखने पहुँचे... एक बहुत ही जोरदार मूवी आचार्य भगवन विद्यासागर जी महाराज के ऊपर एवम उनके जीवन आधारित है...प्रज्ञा युवा मंच इंदौर के अध्यक्ष गौरव पाटोदी ने बताया कि फ़िल्म की जितनी तारीफ की जाए वो कम है.
मुनि श्री का रोल करने वाले हीरो विवेक मिश्रा जी भी Cine Square पहुँचे. जहाँ उन्होंने सभी से मुलाकात की एवम बताया कि आचार्य श्री का रोल करने के बाद मैं जैन धर्म को बहुत अच्छे समझ पाया ओर जैन धर्म में त्याग और तप की क्या महिमा है, वो मुझे आचार्य भगवन के रोल को अदा करने के बाद समझ आई...
इस दौरान फ़िल्म का निर्देश करने वाले अनिल जी भी मौजूद थे ओर उन्होंने बताया कि इस मूवी को बनाने 40 दिन का समय लगा...एवम आचार्य श्री के जन्म से लेकर दीक्षा तक का जीवन उन्होंने के बिताया एवम किसी गाँव ओर शहर वे गए उन सभी स्थानो पर फ़िल्म फिल्माया गया... इस तरह की ओर भी बहुत सी बातें हुईं... इस दौरान तेजकुमार सेठी, दिनेश पाटोदी, सजंय सेठी, अश्विन सेठी, वैभव सेठी, सनिल सेठी, वरुण बड़जात्या, विन्रम पाटोदी एवम सुलभ सेठी आदि परिवार के सदस्य मौजूद थे.