इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मोहनलाल पिता भीमशंकर जी दवे (गांव. बामन टूंकड़ा) का आज दिनांक 2 अक्टुबर 2020 को दुःखद निधन हो गया। जिनका अंतिम दाह संस्कार आज सुबह 9 : बजे रामबाग मुक्तिधाम पर होगा। आप सर्वश्री बालकृष्ण दवे, विजय दवे, ब्रह्मलीन रामचंद्र दवे (कमांडर) के भाई एवं सुभाष दवे, नरेन्द्र दवे, अनिल दवे, श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्याम दवे, ललित दवे कृष्णकांत दवे, भरत दवे, सुमित के काकाजी एवं गोपाल दवे, ललित दवे के पूजनीय पिताजी तथा धनेश, हितेश, अरविंद्र, राज दवे के दादाजी थे। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान प्रदान करें व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
● निज निवास : 16, 17, 18 जौहरी पेलेस कॉलोनी इंदौर, मध्यप्रदेश
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406