इंदौर : कल्पेश एज्युकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी तथा पुण्याति वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में क्लर्क कालोनी स्थित कुंभज कामर्स क्लास पर छात्राओं को समाजसेवी माला सिंह ठाकुर ने आत्मरक्षा के गुर सिखाए।
उन्होंने बताया कि छात्राएं किस तरह सबल और सक्षम बने और समाज विरोधी तत्वों से सतर्क रहें। श्रीमती मालासिंह ने छात्राओं को सांस्कृतिक विकृतियों, लव जिहाद, नशे की गिरफ्त में आती युवा पीढ़ी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। प्रारंभ में डॉ.रूपेश कुंभज एवं डॉ. युवराज कुंभज ने श्रीमती ठाकुर का स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्कूल-कालेज का छात्राओं ने हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि महिलाओं को आत्मरक्षा के प्रति सजग रहने की दिशा में पुण्याति वेलफेयर फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से सक्रिय रूप से कार्यरत है।