इंदौर : सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में युवा परिषद द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को करीब तीन लाख की छात्रवृत्ति बांटी गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजय शुक्ला ने अपील कर कहा कि समाज के सक्षम लोग कमजोर समाजजन की मदद में आगे आये. राष्ट्र कवि सत्यनारायण सत्तन ने युवाओं के सेवा भाव की सराहना करते हुए शिक्षा के महत्व को बताया. समाज सचिव एवं संस्थापक विकास अवस्थी, कोषाध्यक्ष लालजी तिवारी ने पालीवाल वाणी को बताया कि युवा परिषद द्वारा विगत 6 वर्षों से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति बांटी जा रही है. छात्रवृत्ति कोष निरंतर बढ़ता जा रहा है, यह इस बात का प्रतीक है कि युवा परिषद पूरी पारदर्शिता और कर्मठता से काम कर रही है. वर्ष 2022 में पंद्रह लाख रुपए की छात्रवृत्ति बांटने का लक्ष्य है. कार्यक्रम योगेंद्र महंत, अनूप शुक्ला, बाबा दीक्षित, अशोक चतुर्वेदी, नरेंद्र तिवारी, सुभाष दुबे, पवन शर्मा, आनंद पुरोहित, गौतम तिवारी, प्रदुम्न दीक्षित उपस्थित थे. अतिथि स्वागत कन्नू मिश्रा, अंकित त्रिवेदी, लोकेश शर्मा, अमित शर्मा, अभय तिवारी, धर्मेंद्र दुबे, संजय तिवारी, नीलेश तिवारी, अभय तिवारी, सोनू अवस्थी, राजेश शर्मा, निलेश उपाध्याय, मनीष तिवारी, सुभाष सावरेकर, राहुल अवस्थी ने किया. शिक्षा प्रकोष्ठ की टीम के अलावा युवा परिषद के अन्य सदस्यों ने पूरी व्यवस्था को बहुत सुचारू रूप से संभाला. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज जन एकत्र हुए. अंत में आभार समन्वयक कन्नू मिश्रा ने माना.