एप डाउनलोड करें

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 : माननीय न्यायाधीश द्वारा अपने निवास का कचरा प्रबंधन शुल्क व सहित अन्य कर जमा करने में अग्रणी

इंदौर Published by: Anil bagora, Ayush paliwal Updated Fri, 10 Dec 2021 10:27 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में छठी बार देश में सिरमौर बनाने के लिए माननीय रजिस्ट्रार एवं माननीय न्यायाधीशों द्वारा नागरिकों से निगम के शुल्क व कर जमा करने हेतु निगम की ओर से विशेष घर-घर पहुंचकर निगम कर्मचारी द्वारा कर्तव्यनिष्ठा से वसूली में अग्रणी भूमिका निभाते हुए आज प्रभारी आयुक्त, श्रीमती भव्या मित्तल ने इंदौर मेरी पहचान को बताया कि निगम के अनुरोध पर आज माननीय रजिस्ट्रार उच्च न्यायाल श्री बी.के. द्विवेदी द्वारा अपने निवास का कचरा प्रबंधन शुल्क व अन्य कर जमा कराया गया और इस अवसर पर माननीय रजिस्ट्रार महोदय श्री द्विवेदी द्वारा कहा गया कि इंदौर नगर निगम की बहूत अच्छी पहल है और नगर निगम द्वारा कचरे का निपटान करने की योजना बहूत ही अच्छी है. इसी कारण यहा स्वच्छता है और इंदौर लगातार स्वच्छता में देश में सिरमौर है. मैं लोगो से अपील करता हूं कि, नगर निगम का कचरा प्रबंधन शुल्क व अन्य कर समय पर भुगतान करके इस अभियान में अपना योगदान व सहयोग प्रदान करें. 

साथ ही माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री डी.के. पालीवाल एवं माननीय सत्र न्याधीश श्री मनीष श्रीवास्तव द्वारा अपने निवास स्थान कचरा प्रबंधन शुल्क व अन्य कर निगम में जमा कराया. इस अवसर पर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री डी. के. पालीवाल द्वारा कहा गया कि, इंदौर शहर देश में लगातार स्वच्छता में पांच बार नंबर आया हैं. मैं अपने न्यायिक अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील करता हूँ अपेक्षा करता हूँ कि, निगम के जो भी कर है वह चाहे कचरा प्रबंधन शुल्क हो, जलकर, सम्पत्तिकर हो वह समय पर जमा करे. जिससे निगम स्वच्छता में आने वाले समय में छठी बार भी नंबर एक पर बना रहे. मैंने अपने निवास का स्वच्छता कर जमा किया है और सभी से नागरिकों से भी अपील करता हूं कि, समय पर निगम के समस्त शुल्क एवं कर जमा करें. इस अवसर पर माननीय प्रभारी आयुक्त श्रीमती भव्या मित्तल, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल एवं सहायक राजस्व अधिकारी श्री अनिल निकम एवं अन्य उपस्थित थे. माननीय रजिस्ट्रार महोदय, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय, माननीय सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा कचरा प्रबंधन शुल्क जमा करने पर सहायक राजस्व अधिकारी श्री अनिल निकम द्वारा उन्हे स्वच्छता का बैच भी लगाया गया.

Anil bagora, Ayush paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next